दिल्ली नगर निगम ने किया 2000 करोड़ का घोटाला: कपिल मिश्रा

जल्द ही दिल्ली में नगर निगम के चुनाव शुरू होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली सरकार के कई मंत्री शुक्रवार को ही पंजाब और गोवा से दिल्ली लौटे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली नगर निगम पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है.

Advertisement
कपिल मिश्रा कपिल मिश्रा

शुभम गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 2:54 PM IST

जल्द ही दिल्ली में नगर निगम के चुनाव शुरू होने वाले हैं. ऐसे में आम आदमी पार्टी ने भी तैयारियां शुरू कर दी हैं. दिल्ली सरकार के कई मंत्री शुक्रवार को ही पंजाब और गोवा से दिल्ली लौटे हैं. इस बीच दिल्ली सरकार के मंत्री कपिल मिश्रा ने दिल्ली नगर निगम पर करोड़ों के घोटाले का आरोप लगाया है.

उन्होंने कहा है कि एमसीडी ने 2000 करोड़ रुपये ऐसे कर्मचारियों को दिए जो हैं ही नहीं. MCD में हुए करोड़ों रुपये के घोटाले को उजागर करते हुए कपिल ने कहा कि अब इस 10 साल के कुशासन को उखाड़ फैंकने की बारी है. दिल्ली कि जनता ने तय कर लिया है कि इस बार नगर निगम चुनाव में आम आदमी पार्टी की सरकार बनेगी.

Advertisement

कपिल ने कहा कि दिल्ली में एक घर बनवाने के लिए भी निगम को पैसे खिलाने पड़ते हैं. अगर हमारी सरकार निगम में आती है तो सफाई कर्मचारियों के मुद्दे भी सुलझाए जाएंगे. उन्होंने कहा कि अगर इस बार निगम में हमारी सरकार आएगी, तो कूड़ा भी उठेगा और सैलेरी भी मिलेगी.

इस बार दिल्ली नगर निगम का चुनाव दिलचस्प होगा क्योंकि जनता तय करेगी कि असल में इन 2 सालों में बीजेपी ने काम किया है या फिर आम आदमी पार्टी ने.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement