किसानों के लिए प्रार्थना करने किसान घाट पहुंचे दिल्ली के मंत्री गोपाल राय

गोपाल राय का कहना था की भाजपा किसानों की लाशों पर राजनीति कर रही है. उन्हें मार रही है. उनकी हत्याएं कर रही है.

Advertisement
दिल्ली के मंत्री गोपाल राय (स्रोतः ट्विटर) दिल्ली के मंत्री गोपाल राय (स्रोतः ट्विटर)

शुभम गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 11 जून 2017,
  • अपडेटेड 12:03 AM IST

देश के अलग-अलग राज्यों में किसान आंदोलन कर रहे हैं. महाराष्ट्र में भी किसान अपनी मांगो को लेकर अड़े हुए हैं. वहीं, दूसरी ओर मध्य प्रदेश में किसानों की हत्या भी हो चुकी है, जिसके बाद से राजनीति गरमा गई है. इसी को लेकर दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय किसान घाट पहुंचे. आम आदमी पार्टी ने किसान घाट पर प्रार्थना सभा का आयोजन किया, जिसमें पार्टी के कई कार्यकर्ता भी शामिल रहे.

Advertisement

गोपाल राय का कहना था की भाजपा किसानों की लाशों पर राजनीति कर रही है. उन्हें मार रही है. उनकी हत्याएं कर रही है. उन्होंने बीजेपी से सवाल किया कि क्या किसान अपना हक़ मांगेगा, तो आप उसे गोली मारोगे. यह कहां का इंसाफ़ है? भाजपा सरकार किसान विरोधी सरकार है. कम से कम अब उन्हें किसान के हत्यारों को तो सज़ा देनी चाहिए.

प्रधानमंत्री मोदी क्यों हैं चुप?
गोपाल राय का यह भी कहना था की इस पूरे मसले पर प्रधानमंत्री का एक ट्वीट भी नहीं आया. यह शर्म की बात है कि देश में किसानों की गोली मारकर हत्या की जा रही है और प्रधानमंत्री एक ट्वीट तक नहीं कर रहे हैं. एक बार भी दुःख नहीं जताया. क्या प्रधानमंत्री का फ़र्ज़ नहीं बनता है कि वह कम से कम एक बार किसानों को लेकर कुछ कहें. किसानों को लेकर मोदी सरकार भी पूरी तरह से नाकामयाब है. यही वजह है कि मोदी कुछ नहीं बोल पा रहे हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement