जल्दबाजी बनी जानलेवा! दिल्ली मेट्रो और प्लेटफॉर्म के बीच फंसकर शख्स की मौत

स्टेशन से तेजी से बाहर निकलने की जल्दी में शख्स ने सीढ़ियों या एस्केलेटर का उपयोग करने के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचने के लिए पटरियों को पार करने की कोशिश की. लेकिन

Advertisement
 Man crushed between train and Platform Man crushed between train and Platform

अरविंद ओझा / कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली,
  • 29 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 6:38 PM IST

दिल्ली-एनसीआर की लाइफलाइन बनी मेट्रो एक शख्स की मौत की वजह बन गई. ये मामला शनिवार का है लेकिन सोशल मीडिया पर छाई इसकी वीडियो ने अब हलचल मचा दी है. गुरुग्राम में शनिवार को दिल्ली मेट्रो ट्रेन और उसके प्लेटफॉर्म के बीच में आने से 40 वर्षीय एक व्यक्ति की कुचलकर मौत हो गई. अब इसका घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.

Advertisement

मृतक की पहचान भूरा सिंह के रूप में हुई है, जो उत्तर प्रदेश के कानपुर जिले के एक गांव का मूल निवासी था. पुलिस के अनुसार, भूरा सिंह अपने बेटे अश्विन के साथ मानेसर के पास कसान गांव में रहते थे, दोनों शारीरिक मजदूर थे. सिंह कानपुर स्थित अपने गांव गए थे और शनिवार को लौटे थे. वो दिल्ली से मेट्रो में चढ़े और छतरपुर मेट्रो स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर उतर गए. 

स्टेशन से तेजी से बाहर निकलने की जल्दी में उन्होंने सीढ़ियों या एस्केलेटर का उपयोग करने के बजाय प्लेटफॉर्म नंबर 2 पर पहुंचने के लिए पटरियों को पार करने की कोशिश की. लेकिन जैसे ही वह दूसरे प्लेटफॉर्म पर कूदने वाला था, उसने एक ट्रेन को अपनी ओर आते देखा और घबरा गया.

ये सब देखते हुए प्लेटफॉर्म पर मौजूद एक महिला ने उसे पटरी से खींचने की कोशिश की लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी. वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच में आ गया. कुछ मीटर तक घसीटा गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement