रक्षा बंधन के दिन दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड ट्रैवल, 81 लाख से ज्यादा पैसेंजर जर्नी दर्ज की गई

दिल्ली मेट्रो ने 8 अगस्त को 81.87 लाख पैसेंजर जर्नी के साथ अब तक की सबसे अधिक डेली राइडरशिप दर्ज की. पिछला रिकॉर्ड 78.67 लाख का था. रक्षाबंधन पर भीड़ को संभालने के लिए 8 अगस्त को 92 और 9 अगस्त को 455 अतिरिक्त ट्रिप चलाई गईं. डीएमआरसी ने इसे यात्रियों के बढ़ते भरोसे का संकेत बताया.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड पैसेंजर जर्नी दर्ज की गई. (सांकेतिक फोटो) दिल्ली मेट्रो में रिकॉर्ड पैसेंजर जर्नी दर्ज की गई. (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 10 अगस्त 2025,
  • अपडेटेड 7:29 AM IST

दिल्ली मेट्रो रेल कॉरपोरेशन (DMRC) ने शनिवार को बताया कि 8 अगस्त को मेट्रो ने अब तक का सबसे ज्यादा डेली राइडरशिप रिकॉर्ड किया. इस दिन सभी कॉरिडोर मिलाकर कुल 81.87 लाख पैसेंजर जर्नी दर्ज की गईं.

डीएमआरसी के मुताबिक, इससे पहले का रिकॉर्ड 18 नवंबर 2024 को बना था, जब 78.67 लाख पैसेंजर जर्नी दर्ज हुई थीं. अन्य उच्च राइडरशिप वाले दिनों में 20 अगस्त 2024 शामिल है, जब 77.48 लाख जर्नी हुई थीं, और 13 फरवरी 2024 को 71.09 लाख जर्नी दर्ज की गई थीं.

Advertisement

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो में चलती ट्रेन से सोने के बिस्किट चोरी, 2 गिरफ्तार, ऐसे हुआ खुलासा

रक्षाबंधन के मौके पर बढ़ी हुई भीड़ को देखते हुए डीएमआरसी ने 8 अगस्त को 92 अतिरिक्त ट्रिप चलाईं. वहीं, 9 अगस्त को यात्रियों को ज्यादा कैरिंग कैपेसिटी देने के लिए 455 अतिरिक्त ट्रिप चलाई जा रही हैं.

दिल्ली-एनसीआर में सीमलेस कनेक्टिविटी पर यात्रियों का भरोसा

डीएमआरसी के एक अधिकारी ने कहा, "ये आंकड़े मेट्रो की रिलायबिलिटी, पंक्चुअलिटी और दिल्ली-एनसीआर में सीमलेस कनेक्टिविटी पर यात्रियों के बढ़ते भरोसे को दर्शाते हैं."

यह भी पढ़ें: दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में सांप! वीडियो वायरल हुआ तो DMRC ने दी ये सफाई

पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर बढ़ती मेट्रो की लोकप्रियता

दिल्ली मेट्रो का यह नया रिकॉर्ड राजधानी और आसपास के इलाकों में मेट्रो के बढ़ते महत्व और पब्लिक ट्रांसपोर्ट के तौर पर उसकी लोकप्रियता को एक बार फिर साबित करता है.

Advertisement

अधिकारी ने बताया कि त्योहारों के दौरान बढ़ी हुई डिमांड को पूरा करने के लिए मेट्रो अपनी ऑपरेशन कैपेसिटी को एडजस्ट करती है, जिससे यात्रियों को सुविधाजनक यात्रा अनुभव मिल सके.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement