दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में जाना पुरुषों को पड़ेगा भारी, DMRC ने शुरू किया अभियान

दिल्ली मेट्रो के लेडीज कोच में पुरुष यात्रियों के अवैध एंट्री को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. यह अभियान 27 अगस्त 2024 को शुरू किया गया था और इसे दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर चलाया जाएगा. इस पहल को अंजाम देने के लिए डीएमआरसी ने दस फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए हैं.

Advertisement
Delhi Metro Delhi Metro

कुमार कुणाल

  • नई दिल्ली ,
  • 28 अगस्त 2024,
  • अपडेटेड 8:47 PM IST

महिला यात्रियों की सुरक्षा और सुविधा बढ़ाने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने महिला कोच में पुरुष यात्रियों के अवैध प्रवेश को रोकने के लिए एक विशेष अभियान शुरू किया है. यह अभियान 27 अगस्त 2024 को शुरू किया गया था और इसे दिल्ली मेट्रो की सभी लाइनों पर चलाया जाएगा.

DMRC ने लिया बड़ा एक्शन 

इस पहल को अंजाम देने के लिए डीएमआरसी ने दस फ्लाइंग स्क्वायड तैनात किए हैं. प्रत्येक फ्लाइंग स्क्वायड में केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ), दिल्ली मेट्रो रेल पुलिस (डीएमआरपी) और डीएमआरसी के कर्मी शामिल रहेंगे. इन फ्लाइंग स्क्वायड को नियमों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करने के लिए पूरे दिन निरीक्षण करने का काम सौंपा गया है. इनका प्राथमिक उद्देश्य अनधिकृत पुरुष यात्रियों को महिला कोच में प्रवेश करने से रोकना और दुर्व्यवहार की किसी भी घटना को रोकना है. 



अभियान के पहले दिन फ्लाइंग स्क्वायड ने 140 पुरुष यात्रियों के खिलाफ कार्रवाई की. वहीं 108 पुरुषों को परामर्श दिया गया और उन्हें महिला कोच से हटा दिया गया, जबकि 32 पर दिल्ली मेट्रो (ओएंडएम) अधिनियम के तहत 250 रुपये का जुर्माना लगाया गया. बता दें कि मेट्रो में महिलाओं के लिए सुरक्षित माहौल बनाने के लिए फ्लाइंग स्क्वॉड इस अभियान को जारी रखेंगे. 



महिला यात्रियों को डीएमआरसी के 24x7 हेल्पलाइन नंबर 155370 के माध्यम से महिला कोच में किसी भी तरह के दुर्व्यवहार या अनधिकृत प्रवेश की रिपोर्ट करने की सलाह दी गई है. डीएमआरसी ने बताया कि सभी मेट्रो ट्रेनों का पहला कोच विशेष रूप से महिला यात्रियों के लिए आरक्षित है. पुरुष यात्रियों को सलाह दी जाती है कि वे इन महिला आरक्षित कोचों में यात्रा करने से बचें. 

यह पहल महिलाओं की सुरक्षा को प्राथमिकता देने और सभी के लिए आरामदायक सफर बनाने के लिए डीएमआरसी ने शुरू की है. मेट्रो प्रणाली के अंदर एक सुरक्षित वातावरण बनाए रखने के लिए डीएमआरसी की तरफ से पहले भी इस तरह के अभियान चलाए गए हैं. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement