DMRC News: दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने शुक्रवार को कहा कि वह केंद्रीय सचिवालय और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से राष्ट्रपति भवन के अमृत उद्यान तक जाने के लिए लोगों को मुफ्त शटल सेवा प्रदान करेगा. अमृत उद्यान दो फरवरी से 31 मार्च 2024 तक (रखरखाव के लिए सोमवार को छोड़कर) जनता के लिए खुला रहेगा.
डीएमआरसी ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘राष्ट्रपति भवन में अमृत उद्यान दो फरवरी से 31 मार्च 2024 तक पर्यटकों को आकर्षित करने के लिए तैयार है. आइए दिल्ली मेट्रो के साथ इसका आनंद लीजिए. अमृत उद्यान के निकटतम मेट्रो स्टेशन- केंद्रीय सचिवालय के गेट नंबर चार और शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन से मुफ्त शटल सेवा भी उपलब्ध है.’’
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने बृहस्पतिवार को अमृत उद्यान में ‘उद्यान उत्सव 2024’ नामक कार्यक्रम का उद्घाटन किया. हर बार जब अमृत उद्यान को आम लोगों के लिए खोला जाता है तो यह किसी थीम पर आधारित होता है. इस बार आकर्षण का केंद्र ट्यूलिप से सजा थीम गार्डन रहने वाला है. सबसे खास बात यह है कि थीम गार्डन के साथ अमृत उद्यान और सिग्नेचर उद्यान भी इस बार की थीम है.
अमृत उद्यान का इतिहास जितना पुराना है, उतनी ही पुरानी उसकी चर्चा है. इसे पहले मुगल गार्डन कहा जाता था, लेकिन इसका नाम बदलकर अमृत उद्यान कर दिया गया. इसके लिए एक कहानी ये भी है कि लुटियंस जोन का निर्माण करने वाले सर लुटियंस की पत्नी ने जब पहली बार इस उद्यान को देखा था तो वह इसे धरती का स्वर्ग खाने से खुद को रोक नहीं पाईं. यही वजह है कि 15 एकड़ में फैले अमृत उद्यान को राष्ट्रपति भवन की आत्मा भी कहा जाता है.
अमृत उद्यान में एक शीशम का एक पेड़ भी है जो 225 साल पुराना है. वह भी लोगों के लिए आकर्षण का केंद्र बना हुआ है. लॉन्ग गार्डन से अमृत उद्यान की शुरुआत होती है और फिर आप पहुंचाते हैं सर्कुलर गार्डन, जहां पर आपको ट्यूलिप की अलग-अलग प्रजातियां देखने को मिलेगी. लाल, पीले, कल, हरे और नीले रंग के गुलाब लोगों को काफी आकर्षित करते हैं.
aajtak.in