जनकपुरी-कालकाजी मेट्रो का उद्घाटन आज, नोएडा-गुड़गांव जाने में बचेगा आधा घंटा

जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच इस रूट की लंबाई 24.82 किलोमीटर होगी. इसकी शुरुआत के साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क पर आ जाएगा.

Advertisement
आज जनकपुरी पश्चिम-कालका जी के बीच मेट्रो का उद्घाटन आज जनकपुरी पश्चिम-कालका जी के बीच मेट्रो का उद्घाटन

जावेद अख़्तर / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 28 मई 2018,
  • अपडेटेड 1:43 PM IST

दिल्ली मेट्रो की मेजेंटा लाइन का जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर फेज को ग्रीन सिग्नल मिल जाएगा. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी शाम 4.45 बजे इसका उद्घाटन करेंगे.  

जनकपुरी पश्चिम और कालकाजी मंदिर के बीच इस रूट की लंबाई 24.82 किलोमीटर होगी. इसकी शुरुआत के साथ ही हवाई अड्डे का घरेलू टर्मिनल मेट्रो नेटवर्क पर आ जाएगा. इस लाइन के शुरू हो जाने से नोएडा और गुड़गांव के बीच की यात्रा में कम से कम आधा घंटे की कमी आएगी.

Advertisement

दिल्ली मेट्रो रेल कारपोरेशन (डीएमआरसी) ने एक बयान में बताया कि जनकपुरी पश्चिम से कालकाजी मंदिर मेट्रो कॉरिडोर 25.6 किलोमीटर लंबा है. दिल्ली मेट्रो के तीसरे चरण में यह सबसे लंबा खंड है, जिसमें 16 स्टेशन हैं.

इस खंड के शुरू होने के साथ ही जनकपुरी पश्चिम से बॉटेनिकल गार्डन के बीच 38.2 किलोमीटर लंबे कॉरिडोर पर परिचालन शुरू हो जाएगा. इस लाइन में मेट्रो बदलने की सुविधा जनकपुरी पश्चिम और हौज खास स्टेशन पर होगी. जनकपुरी पश्चिम से ब्लू लाइन में द्वारका, नोएडा और वैशाली के लिए मेट्रो पकड़ी जा सकती है और हौजखास से येलो लाइन के लिए हुडा सिटी सेंटर और समयपुर बादली के लिए मेट्रो पकड़ी जा सकती है.  

आम यात्रियों के लिए यह मेट्रो सेवा कल यानी 29 मई से शुरू होगी. इस नए रूट के चालू हो जाने से दिल्ली मेट्रो कॉरिडोर की लंबाई बढ़कर 278 किलोमीटर हो जाएगी जिसमें 202 स्टेशन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement