Delhi Metro Fire: राजीव चौक मेट्रो स्टेशन में आग लगने से मची अफरा-तफरी, देखें VIDEO

दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर ट्रेन में आग से स्टेशन पर अफरा-तफरी मच गई. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में ट्रेन के ऊपर आग की लपटे निकलती हुई दिख रही है.

Advertisement
दिल्ली मेट्रो में लगी आग लगने से मची अफरा-तफरी. दिल्ली मेट्रो में लगी आग लगने से मची अफरा-तफरी.

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2024,
  • अपडेटेड 6:38 AM IST

देश में गर्मी के कहर के चलते आग लगने की लगातार घटनाएं सामने आ रही हैं. इस बीच दिल्ली मेट्रो में आग लगने की जानकारी सामने आई है. इस घटना का एक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. वीडियो में आग की लपटें दिखाई दे रही हैं.

दरअसल, दिल्ली के राजीव चौक मेट्रो स्टेशन पर एक ट्रेन की छत पर आग लगने से हलचल मच गई. ये घटना सोमवार शाम को 6:21 बजे की बताई जा रही है. यह ट्रेन वैशाली की ओर जा रही थी.

Advertisement

मेट्रो में आग लगने की घटना पर जानकारी देते हुए डीएमआरसी ने भी अपना बयान जारी किया है. डीएमआरसी ने कहा कि एक वीडियो में ट्रेन की छत से मामूली आग की लपटें दिखाई दे रही हैं. इस वीडियो के संदर्भ में स्पष्ट करना है कि ये घटना सोमवार शाम लगभग 6:21 बजे राजीव चौक स्टेशन से वैशाली की ओर जा रही ट्रेन की है.

पेंटोग्राफ फ्लैशिंग से यात्रियों की सुरक्षा को खतरा नहीं: DMRC 

DMRC के मुताबिक, आग लगने की घटना पेंटोग्राफ फ्लैशिंग थी जो कभी-कभी ओएचई और पेंटोग्राफ के कुछ बाहरी चीफ फंसने के कारण होता है. इससे यात्रियों की सुरक्षा को कोई खतरा नहीं है. हालांकि, इस मामले जांच की जाएगी.

वहीं, प्रभावित पेंटोग्राफ को तुरंत सेवा से बाहर कर दिया गया और ट्रेन के शेष पेंटोग्राफ के साथ लगभग 5 मिनट की समस्या निवारण के बाद ट्रेन हमेशा की तरह अपनी आगे की यात्रा शुरू कर दी.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement