Delhi MCD Election: दिल्ली एमसीडी चुनाव में 8 लाख रुपये तक खर्च कर सकेंगे प्रत्याशी, चुनाव आयोग ने बढ़ाई खर्च की सीमा

Delhi MCD Election: दिल्ली में एमसीडी चुनाव होने हैं. ऐसे में स्टेट इलेक्शन कमीशन भी चुनाव तैयारियों में जुटा है. चुनावों को लेकर आयोग की ओर से कई कदम उठाए जा रहे हैं. अब राज्य चुनाव आयोग ने प्रत्याशियों के खर्च की सीमा को बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया है.

Advertisement
दिल्ली एमसीडी इलेक्शन 2022 दिल्ली एमसीडी इलेक्शन 2022

राम किंकर सिंह / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 2:52 PM IST
  • दिल्ली MCD इलेक्शन, EC का बड़ा फैसला
  • कैडिंडेट के खर्च करने की सीमा को बढ़ाया
  • पहले से ₹1 लाख ज्यादा कर खर्च कर सकेंगे

Delhi MCD Election 2022: दिल्ली एमसीडी चुनाव में अब प्रत्याशी पहले से ज्यादा रुपये खर्च कर सकेंगे. दिल्ली स्टेट इलेक्शन कमीशन (Delhi State Election Commission) ने निगम चुनाव में खर्च किए जाने की सीमा को बढ़ा दिया. अब इसे और बढ़ाकर 8 लाख रुपये कर दिया गया है. यानी प्रत्याशी अब पहले के मुकाबले एक लाख रुपये ज्यादा खर्च कर सकेंगे. इसे राज्य आयोग की ओर से प्रत्याशों को मिली राहत के रूप में भी देखा जा सकता है.

Advertisement

पहले 7 लाख रुपये थी खर्च की सीमा

बता दें कि साल 2017 के निगम चुनाव के लिए उम्मीदवारों की ओर से खर्च किए जाने की अधिकतम खर्च की सीमा 5 लाख 75 हजार रुपये थी. इस एक्सपेंडिचर लिमिट को 2021 के निगम उप चुनाव से पहले बढ़ाकर 7 लाख रुपये कर दिया गया था अब इसे राज्य चुनाव आयुक्त एस के श्रीवास्तव ने बढ़ाकर आठ लाख रुपये कर दिया. राज्य निर्वाचन आयोग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिया है. आदेश के अनुसार, यह एक वार्ड में खर्च की सीमा है. 


272 सीटों पर होना है एमसीडी चुनाव

अप्रैल महीने में दिल्ली नगर निगम की 272 सीटों के लिए चुनाव होना है. अगले हफ्ते स्टेट इलेक्शन कमीशन निगम चुनाव के तारीखों की घोषणा कर सकता है. इस बार भी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी), कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (एएपी) में कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है. 

Advertisement

बता दें कि उत्तरी और दक्षिणी दिल्ली नगर निगमों में प्रत्येक में 104 वार्ड हैं. पूर्वी दिल्ली नगर निगम में 64 वार्ड हैं. आधे वार्ड महिला उम्मीदवारों के लिए आरक्षित हैं. अनुसूचित जाति के उम्मीदवारों के लिए आरक्षित वार्ड भी हैं.

पिछले चुनाव में किसने जीतीं कितनी सीटें?

दिल्ली में पिछले एमसीडी चुनावों में, बीजेपी ने एक प्रभावशाली जीत दर्ज की, तीन निगमों में 272 वार्डों में से 181 जीतकर सत्ता में वापसी की. पार्टी की सबसे करीबी प्रतिद्वंदी आम आदमी पार्टी (एएपी) ने केवल 49 वार्डों में जीत हासिल की. जबकि कांग्रेस ने चुनाव में 31 वार्डों में जीत हासिल की. निर्दलीय ने उत्तरी दिल्ली में तीन, दक्षिणी दिल्ली में चार और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में एक वार्ड में जीत हासिल की.


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement