दिल्ली की रामलीला में पार्षदों और मेयर ने किया परफॉर्म

बाहर आते ही पहले तो मेयर और विपक्ष की नेता में सब कुछ ठीक दिखा लेकिन जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया तो तो कैमरे के सामने ही अपने अपने नेता की तारीफ शुरू कर दी.

Advertisement
पटपड़गंज की रामलीला में पहुंचे बड़े नेता पटपड़गंज की रामलीला में पहुंचे बड़े नेता

प्रियंका झा / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 06 अक्टूबर 2016,
  • अपडेटेड 12:41 AM IST

राजधानी दिल्ली के पटपड़गंज में होने वाली इंद्रप्रस्थ रामलीला ने बुधवार को एक अजीब नजारा देखने को मिला, यहां पर मंच पर एक साथ कई पार्षद, पूर्वी दिल्ली नगर निगम की मेयर और विपक्ष की नेता, रामलीला के किरदार को निभाते हुए नजर आए. मंच स्वच्छता और बेटी बचाओ का संदेश भी दिया गया ऐसा लगा मानो नेताओं ने अपनी राजनीति छोड़ कर एक नई परंपरा की शुरुआत कर दी है लेकिन मंच से उतरते ही कुछ अजीब हुआ.

Advertisement

मंच पर मेयर ने दिया स्वच्छ भारत का संदेश विपक्ष की नेता ने दिया बेटी बचाओ का संदेश
जब सीता माता विदा हो रही थी तब मंच से रामलीला के किरदार को निभा रही पूर्वी दिल्ली नगर निगम की महापौर सत्या शर्मा ने स्वच्छता का संदेश देते हुए कहा कि हमें अपने आसपास साफ सफाई रखनी चाहिए. वहीं दूसरी तरफ विपक्ष की नेता वरयाम कौर ने कहा की बेटियों की हिफाजत करनी चाहिए और बेटी को किसी से कम नहीं आंकना चाहिए.

बाहर आते ही झगड़ पड़े
बाहर आते ही पहले तो मेयर और विपक्ष की नेता में सब कुछ ठीक दिखा लेकिन जब पत्रकारों ने सवाल पूछना शुरू किया तो तो कैमरे के सामने ही अपने अपने नेता की तारीफ शुरू कर दी. बीजेपी समर्थित मेयर ने नरेंद्र मोदी के स्वच्छता अभियान की तारीफ की तो विपक्ष की नेता ने कहा कि स्वच्छता अभियान तो बहुत पहले से ही चलता आ रहा है, हां सोनिया गांधी ने जरूर लाडली योजना की शुरुआत की. हालांकि थोड़ी देर बाद दोनों फिर से एक दूसरे की बात का समर्थन करने लगे.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement