अमानतुल्ला के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाएंगे मनोज तिवारी

दिल्ली के सिग्नेचर ब्रिज पर राजनीति खत्म होने का नाम नहीं ले रही. ब्रिज के उद्घाटन के अवसर पर मचा बवाल पुलिस थाने तक पहुंचने के बाद अब लोकसभा में भी पहुंचने जा रहा है क्योंकि स्थानीय सांसद मनोज तिवारी ने इस प्रकरण पर विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाने जा रहे हैं.

Advertisement
दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी  (फाइल/ PTI) दिल्ली बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (फाइल/ PTI)

सुरेंद्र कुमार वर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 नवंबर 2018,
  • अपडेटेड 4:28 PM IST

बीजेपी की दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी ने शुक्रवार को कहा कि वह आम आदमी पार्टी विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ लोकसभा में विशेषाधिकार हनन का नोटिस लाएंगे. तिवारी का आरोप है कि इस महीने की शुरुआत में सिग्नेचर ब्रिज के उद्घाटन के दौरान अमानतुल्ला ने कथित तौर पर उनके साथ मारपीट की थी और उन्हें धमकाया था.

चार नवंबर को कार्यक्रम के दौरान हुई घटना के बाद दिल्ली में सत्तारूढ़ AAP और बीजेपी ने मार-पीट का आरोप लगाते हुए एक-दूसरे के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी. एक महीने तक चलने वाला संसद का शीतकालीन सत्र 11 दिसंबर से शुरू होने वाला है.

Advertisement

मनोज तिवारी ने कहा, 'मैं आप विधायक अमानतुल्ला खान के खिलाफ लोकसभा की प्रक्रिया और कार्य संचालन नियम के 20वें अध्याय की नियम संख्या 222 के तहत विशेषाधिकार हनन नोटिस लाऊंगा.'

उत्तर-पूर्वी दिल्ली से सांसद तिवारी इस कार्यक्रम में अपना विरोध प्रदर्शित करने के लिए गए थे. उनका आरोप था कि इलाके का सांसद होते हुए भी उन्हें उद्घाटन में कथित तौर पर आमंत्रित नहीं किया गया था.

सांसद तिवारी ने आरोप लगाया था कि अमानतुल्ला खान ने सार्वजनिक स्थान पर उनके साथ कथित तौर पर 'धक्कामुक्की की, धमकाया, रोका और डराया.'

बता दें कि दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी का आरोप है कि ओखला से आम आदमी पार्टी के विधायक अमानतुल्ला खान ने उन्हें मंच से गिराने की कोशिश की. तिवारी ने कहा कि जब मुझे धक्का देने से पहले अमानतुल्ला ने किसी से विचार विमर्श किया. मनोज तिवारी ने नाम लिए बिना केजरीवाल और सिसोदिया की तरफ इशारे करते हुए कहा था कि सलाह के बाद मुझे धक्का दिया गया.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement