दिल्ली के द्वारका इलाके में पैसों के विवाद को लेकर एक व्यक्ति ने अपनी 22 वर्षीय बेटी की चाकू घोंपकर हत्या कर दी. जबकि व्यक्ति ने अपनी पत्नी को पीटकर घायल कर दिया है. इस बात की जानकारी न्यूज एजेंसी पीटीआई से रविवार को पुलिस ने दी. मरने वाली युवती की पहचान 22 वर्षीय रश्मिना खातून के रूप में हुई है. जबकि घायल महिला की पहचान सूफिया के रूप में हुई है.
पैसों को लेकर हुई थी लड़ाई
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए दिल्ली पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि रविवार को नजफगढ़ पुलिस स्टेशन में हत्या के संबंध में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई. पुलिस मौके पर पहुंची और वहां एक 13 वर्षीय लड़की मिली. पीसीआर कॉल करने के लिए लड़की ने अपने पड़ोसी की मदद ली थी. अधिकारी ने आगे बताया कि लड़की ने बताया कि शनिवार और रविवार की रात को उसकी मां सूफिया और पिता अब्बास अली के बीच पैसों को लेकर बहस हो गई थी.
यह भी पढ़ें: पश्चिमी दिल्ली हत्याकांड मामले में बेटी और उसका प्रेमी गिरफ्तार
इस दौरान उसके पिता ने चाकू लेकर उसकी मां के सिर पर वार कर दिया. जब उसकी बहन रश्मिना खातून उसे बचाने आई तो उसके पिता ने उसके सिर पर भी चाकू मार दिया, जिससे वह बेहोश हो गई. पुलिस ने बताया कि दोनों को घायल अवस्था में पड़ोसियों की मदद से जाफरपुर स्थित आरटीआरएम अस्पताल भर्ती कराया गया था. जहां घायल रश्मिना खातून ने दम तोड़ दिया. जबकि सूफिया का इलाज जारी है.
घटना के बाद से है आरोपी फरार
पुलिस के मुताबिक आरोपी पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है और जांच शुरू कर दी गई है. हालांकि, आरोपी की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हो पाई है. लेकिन जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. आरोपी की गिरफ्तारी के लिए टीमों का भी गठन कर दिया गया है.
aajtak.in