देश की राजधानी दिल्ली में पुलिस ने 'डिजिटल अरेस्ट' के जरिए एक कारोबारी से 25 लाख रुपये की ठगी करने वाले तीन साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. पकड़े गए आरोपियों में राहुल वर्मा, शंतनु ऋचोरिया (26) और अर्जुन सिंह (25) शामिल हैं. ये सभी राजधानी के पहाड़गंज इलाके के एक होटल में ठहरे हुए थे और वहीं से साइबर ठगी को अंजाम दे रहे थे.
न्यूज एजेंसी की रिपोर्ट के मुताबिक पुलिस के अनुसार, आरोपियों ने होटल के कमरे से ही काम करते हुए फर्जी खाताधारक की मदद से पैसों का लेनदेन किया. मामले की शुरुआत तब हुई जब महेंद्र जैन नामक व्यक्ति ने पुलिस में शिकायत दी कि एक व्यक्ति ने क्राइम ब्रांच का अधिकारी बनकर उनसे 25 लाख रुपये ठग लिए.
डीसीपी सुरेंद्र चौधरी ने बताया कि 21 मार्च को जैन को एक वीडियो कॉल आया, जिसमें कॉल करने वाले ने खुद को नासिक पुलिस के क्राइम ब्रांच का अधिकारी बताया और आरोप लगाया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल फर्जी बैंक अकाउंट खोलने और एक एयरलाइंस कंपनी के जरिए मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया गया है.
आरोपी ने जैन को एक बैंक कार्ड की फोटो कॉपी दिखाकर डराया और उनके बैंक खाते से रकम ट्रांसफर करने, पत्नी के जेवर बेचने और ऑनलाइन गेटवे और आरटीजीएस के जरिए भुगतान करने को मजबूर किया. धमकी दी गई कि यदि उन्होंने सहयोग नहीं किया तो उन पर कानूनी कार्रवाई होगी.
पुलिस ने एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू की और आरोपियों को ट्रैक कर गिरफ्तार किया. पूछताछ में सामने आया कि राहुल वर्मा शुरू में केवल अपना बैंक अकाउंट इस्तेमाल करने देता था, लेकिन बाद में वह इस गैंग का सक्रिय सदस्य बन गया. तीनों आरोपी सोशल मीडिया के जरिए अंतरराष्ट्रीय हैंडलरों से संपर्क में थे और फर्जी पहचान का इस्तेमाल कर धोखाधड़ी को अंजाम दे रहे थे.
aajtak.in