4 साल बाद दिल्ली में लौटा मलेरिया का कहर, 6 साल के बच्चे की गई जान

मंगलवार को मलेरिया से कई सालों के बाद पहली मौत रिकॉर्ड की गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मदनपुर खादर के जेजे कॉलोनी के रहने वाले एक छह साल के बच्चे की मलेरिया से मौत हुई है.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 10:56 AM IST

देश की राजधानी दिल्ली में कोरोना के कहर के बीच मलेरिया से मौत का पहला मामला सामने आया है. मंगलवार को मलेरिया से कई सालों के बाद पहली मौत रिकॉर्ड की गई. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, मदनपुर खादर के जेजे कॉलोनी के रहने वाले एक छह साल के बच्चे की मलेरिया से मौत हुई है.

इस बच्चे की मौत सितंबर में हुई थी. मौत के कारण को पता करने के लिए राज्य सरकार और नगर निगम ने डेथ रिव्यू कमेटी का गठन किया था. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, बच्चे की मौत का कारण मलेरिया है. इसे दिमागी बुखार भी कहते हैं. अगर बच्चे को इलाज के लिए पहले भर्ती कराया जाता तो वह बच जाता.

Advertisement

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा कि इससे पहले सितंबर 2016 में मंडावली के रहने वाले एक शख्स की सफदरगंज हॉस्पिटल में मौत हो गई थी. पिछले 4 साल से दिल्ली में मलेरिया से कोई भी मौत नहीं हुई थी. नगर निगम के मुताबिक, इस साल मलेरिया के 223 मामले सामने आए हैं. पिछले एक हफ्ते में मलेरिया का कोई भी मामला सामने नहीं आया है.

हालांकि, पिछले एक हफ्ते में डेंगू के 49 नए मामले सामने आए हैं और इस साल कुल मरीजों का आंकड़ा 950 हो गया है. जेजे कॉलोनी में मलेरिया से बच्चे की मौत के बाद नगर निगम ने अभियान चलाया. इस दौरान और कोई भी संक्रमित नहीं मिला. नगर निगम का कहना है कि परिवार उत्तर प्रदेश के अमरोहा जिले में गया था, इस दौरान ही बच्चा बुखार की चपेट में आया था.

Advertisement

कोरोना के कारण नगर निगम के अधिकतर हॉस्पिटल में जगह नहीं है. इस वजह से मलेरिया के नए मामले सामने आने से नगर निगम के सामने दोहरी चुनौती पैदा हो गई है. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement