दिल्ली: फिर लगा महंगाई का झटका! बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर 50 रुपये महंगा

दिल्ली में सोमवार (15 फरवरी) से 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ रहे हैं. नई कीमतें सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद लागू होंगी. ऐसे में अब दिल्ली वालों को 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर 769 रुपये का मिलेगा. 

Advertisement
रसोई गैस सिलेंडर रसोई गैस सिलेंडर

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 14 फरवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:33 PM IST
  • दिल्ली में बिना सब्सिडी वाला गैस सिलेंडर महंगा
  • 50 रुपयै बढ़ गए हैं गैस सिलेंडर के दाम
  • अब रसोई गैस सिलेंडर 769 रुपये का मिलेगा

राजधानी दिल्‍ली के लोगों को एक बार फिर महंगाई का झटका लगा है. सोमवार से दिल्‍ली में रसोई गैस (LPG Gas Cylinder) की कीमतों में बढ़ोतरी की जा रही है. रसोई गैस की कीमतों में 50 रुपये का इजाफा किया जा रहा है. अब दिल्ली में नॉन सब्सिडी वाले गैस सिलेंडर की कीमत 769 रुपए होगी. 
   
खबरों के मुताबिक, दिल्ली में सोमवार (15 फरवरी) से 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर के दाम 50 रुपये बढ़ रहे हैं. नई कीमतें सोमवार दोपहर 12 बजे के बाद लागू होंगी. ऐसे में अब दिल्ली वालों को 14.2 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर 769 रुपए का मिलेगा. 

Advertisement

गौरतलब है कि हाल ही में सिलेंडरों के दाम बढ़ाए गए थे. एक तरफ जहां रसोई गैस की कीमत में बढ़ोतरी हो रही है तो दूसरी तरफ पेट्रोल और डीजल के दाम भी आसमान छू रहे हैं. पेट्रोलियम उत्पादों की कीमतें भी रोजाना बढ़ रही हैं. एमपी के भोपाल में प्रीमियम पेट्रोल के दाम 100 रुपये के पार पहुंच गए. 

बीते हफ्ते देश में बढ़ते डीजल-पेट्रोल के दाम को लेकर कांग्रेस ने मोदी सरकार पर निशाना साधा था. अजय माकन ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि एक ओर अंतर्राष्ट्रीय बाजार में क्रूड ऑयल के दाम कम होते जा रहे हैं, वहीं बीजेपी सरकार पेट्रोल व डीजल के दामों में लगातार बढ़ोतरी कर रही है. अब तो पेट्रोल व डीजल के दाम देश में शीर्ष पर पहुंच गए हैं. जिसका सीधा असर किसान, आम जनता व ट्रांसपोर्टरों पर पड़ रहा है और महंगाई चरम पर पहुंच गई है. कांग्रेस ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार ने एक्साईज शुल्क से लगभग 19 लाख करोड़ रुपये कमाए हैं.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement