दिल्ली में कम हो रहा कोरोना का कहर, लगातार तीसरे दिन हजार से कम केस हुए दर्ज

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होता जा रहा है. चार महीने बाद पहली बार तीसरे दिन हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 871 नए मामले सामने आए हैं.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 दिसंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:07 AM IST
  • लगातार तीसरे दिन हजार से कम केस हुए दर्ज
  • 24 घंटे में कोरोना से 18 मरीजों की मौत
  • रिकवरी दर पहली बार 97.03 फीसदी हुई

दिल्ली में कोरोना वायरस का कहर कम होता जा रहा है. चार महीने बाद पहली बार तीसरे दिन हजार से कम केस दर्ज किए गए हैं. वहीं, पिछले 24 घंटे में कोरोना के 871 नए मामले सामने आए हैं. इसी के साथ कुल संक्रमितों की संख्या  6,19,618 हो गई है. इस अवधि के दौरान 18 मरीजों की मौत भी हुई है. 4 सितंबर के बाद से एक दिन में होने वाली मौतों का ये सबसे कम आंकड़ा है. दिल्ली में मौत का कुल आंकड़ा 10,347 हो गया है.

Advertisement

राज्य में संक्रमण की दर एक फीसदी से नीचे आ गई है. संक्रमण की दर 0.99 फीसदी है. रिकवरी दर पहली बार 97.03 फीसदी है. दिल्ली में 6 लाख से ज्यादा लोगों ने कोरोना को मात दे दी है.

देखें आजतक LIVE TV


इसी के साथ राज्य में सक्रिय मरीजों की दर 1.29 फीसदी हो गई है. 8003 मामलों के साथ सक्रिय मरीजों की संख्या अब तक के सबसे निचले स्तर पर है. वहीं राज्य में ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी लगातार इजाफा हो रहा है. 24 घंटे में 1585 मरीज ठीक हुए हैं, इसी के साथ ठीक होने वाले मरीजों की कुल संख्या 6,01,268  हो गई है. 

बात करें कोरोना टेस्ट की तो राजधानी में 24 घंटे के अंदर 87,861 टेस्ट करवाए गए हैं, इसी के साथ टेस्ट का कुल आंकड़ा 80,33,054 हो गया है. जिसमें से RTPCR टेस्ट 45,816, और  42,045 एंटीजन टेस्ट हुए हैं. कोरोना डेथ रेट- 1.67 फीसदी है. फिलहाल कंटेंमेंट जोन्स की संख्या 5501 है.

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement