पिटाई के विरोध में दिल्ली की सभी 6 जिला अदालतों में वकीलों की हड़ताल

कोआर्डिनेशन कमेटी की तरफ से यह हड़ताल पिछले हफ्ते पार्किंग के मसले को लेकर वकीलों से हुई मारपीट के बाद अपनी नाराजगी जताने के लिए की गई है.

Advertisement
वकीलों की हड़ताल (प्रतीकात्मक तस्वीर) वकीलों की हड़ताल (प्रतीकात्मक तस्वीर)

सुरभि गुप्ता / पूनम शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 10 अप्रैल 2018,
  • अपडेटेड 2:16 PM IST

देश की राजधानी दिल्ली की सभी 6 जिला अदालतों में आज वकीलों की हड़ताल है. इस हड़ताल से कोर्ट का कामकाज ठप रहा. जिसके चलते ज्यादातर मामलों में वकील जज के सामने पेश नहीं हुए और मुवक्किलों को नई तारीख लेकर ही खाली हाथ कोर्ट से लौटना पड़ा.

ये है हड़ताल की वजह

इस हड़ताल का असर दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट, तीस हजारी रोहिणी कोर्ट, द्वारका कोर्ट, कड़कड़डूमा कोर्ट समेत साकेत कोर्ट पर भी दिखा. कोआर्डिनेशन कमेटी की तरफ से यह हड़ताल पिछले हफ्ते पार्किंग के मसले को लेकर वकीलों से हुई मारपीट के बाद अपनी नाराजगी जताने के लिए की गई है. वकीलों का कहना है कि इस मामले में आरोपियों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने कार्रवाई नहीं की.

Advertisement

वकीलों ने घोषित की एक दिन की हड़ताल

वकीलों की तरफ से सिर्फ एक ही दिन की हड़ताल फिलहाल घोषित की गई है. अपनी सुरक्षा और मारपीट से जुड़े  कई मसलों को लेकर  दिल्ली में हाई कोर्ट से लेकर  जिला अदालतों तक के वकील हड़ताल कर चुके हैं. देखना होगा कि पार्किंग में हुई मारपीट के मामले में वकीलों की हड़ताल के बाद क्या दिल्ली पुलिस की कार्रवाई में कोई फर्क आएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement