इस बार अलग अंदाज में मनेगा गणतंत्र दिवस, दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक को लेकर दी अहम जानकारी

''कोविड के चलते परेड छोटी रखी गई है. इस बार परेड नेशनल स्टेडियम पर जाकर खत्म हो जाएगी, जबकि हर बार लाल किले पर खत्म होती थी.''

Advertisement
26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड पर सबका ध्यान रहता है (फाइल फोटो) 26 जनवरी को दिल्ली में होने वाली परेड पर सबका ध्यान रहता है (फाइल फोटो)

तनसीम हैदर

  • दिल्ली,
  • 21 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 4:48 PM IST
  • 15 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्गों को इजाजत नहीं
  • परेड की लंबाई केवल 3km होगी, पहले 8km होती थी

कोरोना ने पूरी दुनिया के रंगरूप, उसके त्यौहारों, समारोहों को बदलकर रख दिया है. इसबार के गणतंत्र दिवस का रूप भी बदला-बदला नजर आने वाला है. इस साल 26 जनवरी के दिन होने वाले गणतंत्र दिवस समारोह को लेकर जॉइंट कमिश्नर ऑफ ट्रैफिक पुलिस, मनीष अग्रवाल ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस का स्वरूप पहले के मुकाबले कुछ सीमित होगा.

मनीष अग्रवाल ने बताया, ''आम जनता को परेशानी न हो इसके पूरे इंतजाम किए जा रहे हैं. इस बार कोविड के चलते परेड छोटी रखी गई है. इस बार परेड नेशनल स्टेडियम पर जाकर खत्म हो जाएगी जबकि हर बार लाल किले पर खत्म होती थी.'' मनीष अग्रवाल ने बताया कि ''पहले परेड का रास्ता 8 किलोमीटर से ज्यादा होता था, लेकिन अब 3 किलोमीटर से भी कम रहेगा.''

Advertisement

देखें: आजतक LIVE TV

गणतंत्र दिवस से पूर्व की तैयारियों को लेकर मनीष अग्रवाल ने बताया कि 23 जनवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल होगी, इसके बाद 26 जनवरी को फाइनल कार्यक्रम होगा. 23 जनवरी की परेड रिहर्सल को लेकर मनीष अग्रवाल ने बताया, ''22 जनवरी की रात 11 बजे से विजय चौक, रफी मार्ग, मान सिंह रोड पर आम ट्रैफिक नही चलेगा, 23 जनवरी की सुबह इन रास्तों पर आने से बचे.'' मनीष अग्रवाल ने आगे बताया कि ''केवल पार्किंग लेवल व परमिशन वाले वाहनों को ही इन रास्तों पर चलने की अनुमति होगी.

''26 जनवरी को लेकर इस बार 15 साल से छोटे बच्चे और बुजुर्गों को इजाजत नही होगी, जिनके पास टिकट और पास होंगे वो ही परेड देख सकेंगे, बाकी लोग घर पर ही TV पर परेड देखें''

मनीष अग्रवाल ने बताया, ''पहले सवा लाख लोग परेड देखते थे, इस बार ये संख्या 25 हजार होगी, इसके अलावा सभी आगंतुकों का टेम्प्रेचर देखा जाएगा, सबके लिए मास्क ज़रूरी है, सभी को सैनिटाइजर का इस्तेमाल करना होगा.'' किसान ट्रैक्टर रैली के सन्दर्भ में दिल्ली पुलिस ने बयान दिया कि ''26 जनवरी को लेकर दिल्ली पुलिस प्रतिबद्ध है कि किसी भी तरह का व्यवधान न हो''

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement