दिल्ली के रोहिणी इलाके में जापानी पार्क में शनिवार सुबह एक किशोरी का शव पेड़ से लटका हुआ मिला. इस बात की जानकारी एक पुलिस अधिकारी ने एक न्यूज एजेसी को दी. अधिकारी के मुताबिक मृतक की आयु 14 से 16 साल के बीच है. अभी तक उसकी पहचान नहीं हो पाई है. पुलिस ने बताया कि प्रथम दृष्टया यह आत्महत्या का मामला लग रहा है.
पुलिस उपायुक्त (रोहिणी) अमित गोयल ने बताया कि शव सुबह करीब 6.45 बजे मिला, जब एक राहगीर ने प्रशांत विहार थाने को घटना की जानकारी दी. जिसके बाद पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और लड़की को पेड़ से दुपट्टे से बंधे लटके हुए पाया. पेड़ के नीचे उसकी चप्पलें पड़ी मिलीं, जिससे संकेत मिलता है कि उसने घटना से पहले उन्हें उतार दिया होगा.
यह भी पढ़ें: Greater Noida: BA Honours की छात्रा ने हॉस्टल के कमरे में की खुदकुशी, सुसाइड नोट में अवसाद का जिक्र
पहचान उजागर करने के लिए आसपास के लोगों से जानकारी एकत्रित कर रही है पुलिस
डीसीपी ने बताया कि घटनास्थल पर शव पर कोई बाहरी चोट नहीं देखी गई. इसके बाद इलाके की घेराबंदी कर दी गई और घटनास्थल की जांच के लिए अपराध टीम और फोरेंसिक विज्ञान प्रयोगशाला (एफएसएल) की टीम को बुलाया गया. पुलिस ने बताया कि गुमशुदा व्यक्तियों की रिपोर्ट की जांच करके और आस-पास के इलाकों से पूछताछ करके उसकी पहचान स्थापित करने के प्रयास जारी हैं.
अधिकारियों ने बताया कि मामला दर्ज कर लिया गया है और घटनाओं के सटीक क्रम का पता लगाने के लिए आगे की जांच जारी है. जल्द ही मृतक की पहचान उजागर कर ली जाएगी और मामले का खुलासा भी कर दिया जाएगा.
aajtak.in