दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भीषण जाम, फुल ड्रेस रिहर्सल के लिए दिल्ली के कई रास्ते बंद

स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पहले आज दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल चल रही है. ऐसे में कई रूट में बदलाव किया गया है, इसी कारण दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर शुक्रवार को भीषण जाम लगा है.

Advertisement
दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा भीषण जाम दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा भीषण जाम

aajtak.in / भूपेन्द्र चौधरी

  • नई दिल्ली/नोएडा,
  • 13 अगस्त 2021,
  • अपडेटेड 12:12 PM IST
  • दिल्ली में जारी है स्वतंत्रता दिवस की तैयारी
  • शुक्रवार को फुल ड्रेस रिहर्सल, कई रूट बंद
  • दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा भीषण जाम

आजादी का पर्व स्वतंत्रता दिवस (Independence Day) आने में सिर्फ दो दिन बचे हैं और दिल्ली में इससे पहले चप्पे-चप्पे पर सुरक्षा कर दी गई है. स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम से पहले आज राजधानी दिल्ली में फुल ड्रेस रिहर्सल हो रही है, ऐसे में दिल्ली (Delhi) के कई इलाके आज बंद हैं और कई जगह पर ट्रैफिक रूट में बदलाव किया गया है. इसके कारण दिल्ली के कई इलाकों में जाम की स्थिति है, दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर भी जाम है. 

Advertisement

दिल्ली-नोएडा बॉर्डर पर लगा भीषण जाम

शुक्रवार को गौतमबुद्ध नगर में भी ट्रैफिक रूट में बदलाव के कारण जाम लग गया. नोएडा, ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर शुक्रवार को भीषण जाम लगा. दिल्ली पुलिस सीमाओं पर चेकिंग कर रही है, ऐसे में दिल्ली से आने वाले और दिल्ली जाने वाले वाहनों की लंबी कतार लग गई है. यहां चिल्ला बॉर्डर से लेकर महामाया फ्लाईओवर तक जाम लगा है. बता दें कि स्वतंत्रता दिवस से पूर्व ही दिल्ली-नोएडा के बड़े बॉर्डर पर भारी वाहनों का प्रवेश बंद हो गया था. 

दिल्ली पुलिस (Delhi Police) की एडवाइज़री के मुताबिक, लालकिला वाला एरिया सुबह 4 से 10 बजे तक पूरी तरह से बंद रहेगा, ऐसा ही 15 अगस्त के दिन भी होगा.

इसके अलावा नेताजी सुभाष मार्ग, लोथियन रोड, एसपी मुखर्जी मार्ग, चांदनी चौक रोड, निषाद राज मार्ग, एसप्लेनेड रोड, रिंग रोड-राजघाट, आउटर रिंग रोड-आईपी फ्लाईओवर भी आम लोगों के लिए सुबह चार से 10 बजे तक बंद रहेंगे. 

Advertisement


12 अगस्त की रात से 13 अगस्त की सुबह 11 बजे तक और फिर 14 अगस्त की रात से 15 अगस्त की सुबह तक निज़ामुद्दीन ब्रिज और वज़ीराबाद ब्रिज पर सामान वाले वाहनों की एंट्री पर रोक रहेगी. महाराणा प्रताप आईएसबीटी से सराय काले खां आईएसबीटी के बीच बसों का संचालन भी इस टाइमलाइन में बंद किया जाएगा.  

पार्किंग से जुड़ी ये है एडवाइज़री

इन अहम रास्तों के अलावा पार्किंग से जुड़ी भी एडवाइज़री जारी की गई है. जिन गाड़ियों पर पार्किंग का लेबल नहीं है, उन्हें 15 अगस्त तक कुछ रास्तों में जाने से बचने को कहा गया है. इनमें इंडिया गेट, मंडी हाउस, सिकंदरा रोड, तिलक मार्ग, मथुरा रोड, बहादुर शाह ज़फर मार्ग, सुभाष मार्ग, जवाहरलाल नेहरू मार्ग, रिंग रोड शामिल हैं. 

 


इनके अलावा दिल्ली मेट्रो के स्टेशन पर मिलने वाली पार्किंग की सुविधा भी 15 अगस्त तक बंद रहेगी. दिल्ली मेट्रो के मुताबिक, 14 अगस्त की सुबह 6 बजे से 15 अगस्त की दोपहर 2 बजे तक सभी स्टेशन पर पार्किंग की सुविधा बंद रहेगी, हालांकि मेट्रो चलती रहेगी.

 

 


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement