15 अगस्त को छोटा कार्यक्रम करेगी दिल्ली सरकार, कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे केजरीवाल

स्वतंत्रता दिवस के मौके पर दिल्ली सरकार इस बार छोटा ही कार्यक्रम करेगी, जिसमें कुछ ही लोगों को बुलावा दिया जाएगा. इसके अलावा सीएम अपने कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे.

Advertisement
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 9:01 PM IST
  • स्वतंत्रता दिवस पर कार्यक्रम करेगी दिल्ली सरकार
  • देशभर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे केजरीवाल
  • वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए होगा संबोधन

स्वतंत्रता दिवस से 1 दिन पहले शनिवार को यह जानकारी खुद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल 15 अगस्त की सुबह सबसे पहले दिल्ली सचिवालय में स्वतंत्रता दिवस के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे. 

इसके बाद शाम 4 बजे आम आदमी पार्टी के देशभर के वॉलेंटियर्स को सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन संबोधित करेंगे. 

कोरोना संकट के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के उद्देश्य से दिल्ली सरकार ने स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के अलावा करीब 100 प्रमुख लोगों को निमंत्रित किया है.
 

Advertisement

National convenor shri @ArvindKejriwal to address volunteers of Aam Aadmi Party tomorrow.

Lets celebrate Independence day together 🇮🇳 pic.twitter.com/dp9EbNIXqL

— AAP (@AamAadmiParty) August 14, 2020

दिल्ली सरकार के मंत्री गोपाल राय ने कहा, स्वतंत्रता दिवस के दिन जो सांस्कृतिक कार्यक्रम होते हैं, वो भी इस बार नहीं आयोजित किए जाएंगे. इस बार स्वतंत्रता दिवस का पूरा कार्यक्रम आईटीओ स्थित दिल्ली सचिवालय में आयोजित किया जाएगा. इस दौरान सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पूरा पालन किया जाएगा, ताकि हम 15 अगस्त के कार्यक्रम को भी आयोजित कर सकें और कोरोना के संकट से भी बच पाएं.

इसे भी पढ़ें --- चीन से लोहा लेने वाले ITBP के 21 जवानों को गैलेंटरी अवॉर्ड की सिफारिश

गोपाल राय ने कहा, अभी तक हमने जो तय किया है कि उसमें कोरोना योद्धाओं के अलावा दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, सभी मंत्रियों, दिल्ली के सभी 70 विधायकों को निमंत्रित किया गया है. इसके साथ 7 लोकसभा और 3 राज्यसभा के सदस्य हैं. दिल्ली के तीनों एमसीडी के मेयर, हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश, वरिष्ठ आईएएस अधिकारी व दानिक्स अधिकारियों को निमंत्रण भेजा जा चुका है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement