दिल्ली के शाहीन बाग इलाके में नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ प्रदर्शन जारी है. इसी बीच दिल्ली हाईकोर्ट ने पुलिस को निर्देश दिया है कि छात्रों की समस्याओं पर पुलिस ध्यान दे, जिससे कालिंदी कुंज में रोड ब्लॉक खत्म किया जा सके.
गौरतलब है कि दिल्ली हाईकोर्ट ने शाहीन बाग में प्रदर्शनकारियों से सड़क खाली कराने की मांग को लेकर दायर याचिका पर सुनवाई करते हुए दिल्ली पुलिस को इसमें दखल देने और कानून के अनुसार सड़क खाली कराने के आदेश दिए थे. दिल्ली पुलिस ने हाईकोर्ट के आदेश के बाद दो दिन शाहीन बाग जाकर सड़क पर प्रदर्शन कर रहे लोगों से सड़क खाली करने की अपील की, लेकिन इसका कोई असर प्रदर्शनकारियों पर नहीं पड़ा.
बता दें कि लगभग एक महीने से शाहीन बाग में सीएए के खिलाफ महिलाएं सड़क पर प्रोटेस्ट कर रही हैं. इस प्रोटेस्ट के कारण शाहीन बाग से कालिंदी कुंज मार्ग 15 दिसंबर से ही बंद चल रहा है. इससे दिल्ली से नोएडा जाने में लोगों को परेशानी हो रही है. दिल्ली हाईकोर्ट के निर्देश पर शाहीन बाग पहुंची पुलिस ने प्रदर्शनकारी महिलाओं को समझा-बूझाकर रास्ता खाली कराने की कोशिश की, लेकिन प्रदर्शन कर रही महिलाएं टस से मस नहीं हुईं.
प्रदर्शनकारियों को मनाने की कोशिश विफल रहने पर पुलिस को बैरंग वापस लौटना पड़ा था. पुलिस ने शुक्रवार को भी प्रदर्शनकारी महिलाओं से सड़क खाली करने की अपील की थी, लेकिन इस अपील का भी कोई असर नहीं हुआ था. प्रदर्शनकारी महिलाएं सीएए वापस लिए जाने से पहले प्रदर्शन समाप्त करने और सड़क खाली करने को तैयार नहीं हैं.
अनीषा माथुर