दिल्ली में लगातार तीसरे दिन कोरोना के 700 से ज्यादा नए केस, पॉजिटिविटी रेट 5% से ऊपर

नए आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में इस समय कोरोना के 2,696 एक्टिव केस हैं. जबकि अस्पतालों में 121 मरीज भर्ती हैं. रविवार को दिल्ली में मंकीपॉक्स का भी पहला मामला सामने आया है. मंकीपॉक्स के लिए दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में 6 बेड का एक आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के 2696 एक्टिव केस दिल्ली में कोरोना के 2696 एक्टिव केस

अमित भारद्वाज

  • नई दिल्ली,
  • 24 जुलाई 2022,
  • अपडेटेड 9:14 PM IST
  • पिछले 24 घंटों में कोरोना से दो की मौत
  • दिल्ली में कोरोना के 2696 एक्टिव केस

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 700 से ज्यादा नए केस सामने आए हैं. लगातार तीसरे दिन कोरोना के नए मामलों की संख्या 700 से ऊपर रही है. वहीं पॉजिटिविटी रेट 5% से ऊपर बना हुआ है.

पिछले 24 घंटों में दो की मौत

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़ों के मुताबिक बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 729 नए केस आए हैं. जबकि 520 मरीज ठीक हुए हैं. इतना ही नहीं पिछले 24 घंटे में कोरोना से 2 लोगों की मौत हो गई है. राजधानी दिल्ली में इस अवधि में कोरोना के कुल 13097 टेस्ट हुए. वहीं पॉजिटिविटी रेट 5.57% रहा है.

Advertisement

नवीनतम आंकड़ों के मुताबिक राजधानी दिल्ली में इस समय कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,696 है. जबकि अस्पतालों में 121 मरीज भर्ती हैं.

कल भी थे 700 से ज्यादा नए केस

शनिवार को भी दिल्ली में कोरोना के 738 नए केस आए थे. जबकि पॉजिटिविटी रेट 5% से अधिक रहा था. शनिवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 14,629 कोरोना टेस्ट किए गए थे. जबकि 575 लोगों की रिकवरी हुई थी. इस अवधि में कोरोना से एक व्यक्ति की मौत भी रिपोर्ट की गई. शनिवार को कोरोना के एक्टिव केस की संख्या 2,489 थी, जबकि अस्पताल में भर्ती मरीजों की संख्या 128 थी.

कोरोना के नए केस की संख्या शुक्रवार को भी 712 रिपोर्ट की गई थी. हालांकि उस दिन पॉजिटिविटी रेट महज 4.4% रहा था. जबकि इससे एक व्यक्ति की मौत दर्ज की गई थी.

Advertisement

रविवार को दिल्ली में मंकीपॉक्स का भी पहला मामला सामने आया है. मंकीपॉक्स के लिए दिल्ली के लोकनायक जयप्रकाश अस्पताल (LNJP Hospital) में 6 बेड का एक आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement