सपना चौधरी ने कहा, ‘केजरीवाल पसंद नहीं, उन्होंने कई घोटाले किए’

दिल्ली में आयोजित अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसीं. सपना ने कहा, ‘केजरीवाल उन्हें पसंद नहीं, उन्होंने कई घोटाले किए हैं.’

Advertisement
प्रेस कॉन्फ्रेस में केजरीवाल पर बरसीं सपना चौधरी (फोटो-IANS) प्रेस कॉन्फ्रेस में केजरीवाल पर बरसीं सपना चौधरी (फोटो-IANS)

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 09 जुलाई 2019,
  • अपडेटेड 8:41 AM IST

हरियाणवी सिंगर-डांसर सपना चौधरी भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) का दामन थामने के बाद पहली बार सोमवार को मीडिया से मुखातिब हुईं. दिल्ली में आयोजित अपनी पहली ही प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पर जमकर बरसीं. सपना चौधरी ने कहा, ‘केजरीवाल उन्हें पसंद नहीं, उन्होंने कई घोटाले किए हैं.’ उन्होंने कहा कि दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी आगे भी उनके और घोटालों की पोल खोलेंगे.

Advertisement

BJP को बताया सकारात्मक पार्टी

बीजेपी ही क्यों? सवाल पूछे जाने पर सपना चौधरी ने कहा, ‘बीजेपी एक सकारात्मक पार्टी है और वो सिर्फ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी की वजह से पार्टी से जुड़ीं.’ इस बीच, प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना चौधरी ने ‘पहले मैं छेड़ती नहीं, कोई छेड़े तो छोड़ती भी नहीं’ जैसे बयान देकर अपने राजनीतिक तेवर भी दिखाए.

बता दें कि सपना चौधरी महीनों से चल रही अटकलों के बाद रविवार को बीजेपी में शामिल हो गईं. इससे वह दिल्ली में बीजेपी सदस्यता अभियान के तहत पार्टी में शामिल होने वाली पहली सदस्य बनीं.

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना चौधरी के साथ मनोज तिवारी (फोटो- IANS)

प्रेस कॉन्फ्रेंस में सपना चौधरी के साथ दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष मनोज तिवारी भी मौजूद थे. मनोज तिवारी ने कहा कि 6 जुलाई से बीजेपी सदस्यता अभियान की शुरुआत हुई, जिसका मकसद डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी से जुड़ा है क्योंकि उनका जन्म 6 जुलाई को ही हुआ था. उन्होंने कहा कि कुछ लोग इसको विकृत ढंग से भी लेते हैं और कटाक्ष करते हैं. मनोज तिवारी ने कहा कि डॉक्टर श्यामा प्रसाद ने जम्मू कश्मीर में परमिट लेकर जाने का विरोध किया था. इस पर उन्हें वहां गिरफ्तार किया गया जिसके बाद उनकी रहस्यमय हालात में मौत हो गई.

Advertisement

सपना के BJP ज्वॉइन करने पर क्या बोले मनोज तिवारी

सांसद मनोज तिवारी ने कहा कि ‘सदस्यता अभियान’ के तहत हमने छह प्रमुख लोगों को बीजेपी की सदस्यता दिलाई. इनमें सिंगर सपना चौधरी ने भी बीजेपी ज्वॉइन की है. बहुत समय से सपना को लेकर खबरें चल रही थीं. कुछ लोगों ने सपना के कांग्रेस ज्वॉइन करने को लेकर भ्रामक जानकारी भी दी. सपना का बीजेपी में शामिल होना हमारे लिए सकारात्मक संकेत है. दिल्ली की सदस्यता अभियान तेजी से चल रहा है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement