दिल्ली सरकार ने खाली किए बेैंक्वेट हॉल, कोरोना के लिए हुआ था टेकओवर

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1450 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी दौरान 16 मरीजों की मौत भी हुई है. अच्छी बात यह है कि इतने ही समय में 1250 रिकवर हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7.74 प्रतिशत है.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 24 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 2:28 PM IST
  • दिल्ली में बढ़ी कोरोना की रिकवरी रेट
  • तेजी से ठीक हो रहे हैं कोरोना के मरीज
  • सभी बैंक्वेट हॉल खाली करने के निर्देश

दिल्ली सरकार ने उन सभी बैंक्वेट हाल को मुक्त कर दिया है जिनको कोरोना मरीजों के इलाज के लिए टेकओवर किया था. इसके लिए औपचारिक आदेश जारी किया गया जो तुरंत प्रभाव से लागू होगा.

दिल्ली के सभी सरकारी अस्पतालों और डिस्ट्रिक्ट मजिस्ट्रेट को आदेश दिया गया गया है कि वे इन बैंक्वेट हॉल से सामान आदि तुरंत हटा लें. दिल्ली सरकार ने जून महीने में 77 बैंक्वेट हॉल टेकओवर किए थे ताकि 11,229 बेड लगाने का इंतजाम हो सके. इनमें से 8 बैंक्वेट हॉल को सरकारी अस्पतालों के साथ लिंक कर दिया गया था जिनमें 1055 बेड का इंतजाम किया गया था. जब यह इंतजाम किया गया था तब दिल्ली में कोरोना लगातार बढ़ रहा था, लेकिन अब काफी समय से हालात काबू में दिखने के चलते दिल्ली सरकार ने यह फैसला लिया है.

Advertisement

बता दें, दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोरोना के 1450 नए मामले सामने आए हैं. जबकि इसी दौरान 16 मरीजों की मौत भी हुई है. अच्छी बात यह है कि इतने ही समय में 1250 रिकवर हुए हैं. फिलहाल दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर 7.74 प्रतिशत है. जबकि रिकवरी रेट 90.04 प्रतिशत और कोरोना डेथ रेट 2.66 प्रतिशत है. दिल्ली में अब तक 1,61,466 लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं और 4300 लोगों की मौत हुई है. 

दिल्ली में 1,61,466 कोरोना संक्रमित मरीजों में 1,45,388 लोग ठीक हो चुके हैं. जबकि 11,778 मरीजों का इलाज चल रहा है. फिलहाल 5896 मरीज होम आइसोलेशन में हैं. बाकी लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है. दिल्ली में अब तक 14,31,094 लोगों का टेस्ट किया गया है. पिछले 24 घंटे में 18,731 टेस्ट हुए हैं.    

Advertisement

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement