यमुना में गिर रहे नालों का सर्वे कराएगी दिल्ली सरकार

दिल्ली जल बोर्ड ने यमुना नदी को साफ करने के लिए शहर के सीवर सिस्टम को रिव्यू करने का प्लान तैयार किया है. जल बोर्ड एक महीने में अपने सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और SPS पर स्टेटस रिपोर्ट पब्लिश करेगा. इसके लिए बाकायदा चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.

Advertisement
यमुना यमुना

सबा नाज़ / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 सितंबर 2016,
  • अपडेटेड 9:38 AM IST

दिल्ली जल बोर्ड ने यमुना नदी को साफ करने के लिए शहर के सीवर सिस्टम को रिव्यू करने का प्लान तैयार किया है. जल बोर्ड एक महीने में अपने सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और SPS पर स्टेटस रिपोर्ट पब्लिश करेगा. इसके लिए बाकायदा चार सदस्यीय कमेटी बनाई गई है.

दिल्ली सचिवालय में बैठक के दौरान जल बोर्ड के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ, यमुना जिए अभियान के मनोज मिश्रा, IIT दिल्ली से प्रोफ़ेसर गुसाईं, और इंटेक से मनु भटनागर भी शामिल हुए. दिल्ली जल बोर्ड ने फैसला किया है कि वो अपने सभी सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट और SPS का सारा डाटा अगके एक हफ्ते में वेबसाइट के माध्यम से सार्वजानिक करेगा.

Advertisement

दिल्ली जल बोर्ड ने बैठक के दौरान कई अहम फैसले लिए, जिनमें-

1. यमुना नदी में गिर रहे सभी नालों का सर्वे करवाया जाएगा.

2. आईआईटी दिल्ली के साथ मिलकर एक सेप्टेज और स्लज मैनेजमेंट प्लान बनाया जाएगा.

3. सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में पानी की गुणवत्ता परखने के लिए मॉनिटरिंग सिस्टम लगाए जाएंगे.

इसके अलावा सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट में अच्छा काम कर रहे कर्मचारियों के लिए एक खास रिवॉर्ड योजना लॉन्च की जाएगी. जिसके तहत अच्छा प्रदर्शन कर रहे कर्मचारियों को सम्मानित किया जायेगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement