हरकत में सरकार, दिल्ली का प्रदूषण रोकने के लिए बनी 44 टीम

दिल्ली गैस चैंबर बन गई है. तमाम वैज्ञानिक पैमाने दिखा रहे हैं कि हवा भयंकर रूप से जहरीली हो गई है. ये हाल तब है जब दिवाली नहीं आई है. लेकिन अब नौबत स्कूल बंद करने और खुद को घरों में बंद करने की आ गई है.

Advertisement
दूषित हुई दिल्ली की हवा (फोटो-पीटीआई) दूषित हुई दिल्ली की हवा (फोटो-पीटीआई)

जावेद अख़्तर / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 31 अक्टूबर 2018,
  • अपडेटेड 4:43 AM IST

देश की राजधानी में बढ़ रहे प्रदूषण को देखते हुए केंद्र और ‌दिल्ली सरकार ने मिलकर प्रदूषण के स्तर को सुधारने का फैसला लिया है. इस निर्णय के तहत 44 संयुक्त टीमें बनाई गई हैं. ये टीम प्रदूषण को रोकने के लिए काम करेंगी. साथ ही पर्यावरण नियमों की अनदेखी करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करेंगी.

पर्यावरण मंत्री इमरान हुसैन ने बताया कि एसडीएम, तहसीलदार, निकाय के अधिकारी, दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति (डीपीसीसी), पर्यावरण विभाग, वन और जलवायु परिवर्तन विभाग की 44 संयुक्त टीम का गठन किया गया है.

Advertisement

अभी एक हफ्ता चलेगा अभियान

टीम निरीक्षण के दौरान कचरा व अन्य को जलाने, वाहनों से होने वाले प्रदूषण को रोकने, सड़कों को खोदने या उसपर धूल फेंकने, औद्योगिक उत्सर्जन, निर्माण और विध्वंस अपशिष्ट, जनरेटर डीजी सेट का उपयोग रोकने को लेकर काम करेगी. ये टीमें धूल नियंत्रण उपायों के उल्लंघन करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगी. स्वच्छ हवा के लिए संयुक्त अभियान शुरू में एक सप्ताह के लिए निर्धारित किया गया है.  

1 नवंबर से शुरू होगा अभियान

केंद्र और दिल्ली सरकार द्वारा संयुक्त अभियान 1 नवंबर से इंदिरा परवारण भवन से शुरू किया जाएगा. इस दौरान केंद्र व राज्य सरकार दोनों जगह से मंत्री व अधिकारी उपस्थित रहेंगे. इमरान हुसैन ने कहा कि सप्ताह भर चलने वाले अभियान के दौरान यह देखा जाएगा कि किसी भी तरह से प्रदूषण तो नहीं फैल रहा है. इसमें सड़क सहित अन्य सभी कारक शामिल होंगे.

Advertisement

प्रदूषण को लेकर बच्चों की मदद से जागरुकता अभियान छेड़ा जाएगा. पटाखे से होने वाले दुष्प्रभावों के बारे में जन जागरुकता पैदा करने के लिए बच्चों के अलावा अन्य नागरिकों को भी शामिल किया जाएगा.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement