मोहल्ला सभा पर जनता से केजरीवाल सरकार ने मांगे सुझाव और सवाल

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की हर विधानसभा को 40 से 50 मोहल्लों में बांट दिया है. सरकार का मकसद है कि इन मोहल्लों में इलाके के मतदाताओं को बैठक का हिस्सा बनाया जाए. हर मोहल्ले में विकास से जुड़े काम को पूरा करने के लिए 'सिटीजन लोकल एरिया डेवलपमेन्ट फंड' (Citizen-LAD) के तहत पैसा दिया जाएगा.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल अरविंद केजरीवाल

प्रियंका झा / पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 13 अगस्त 2016,
  • अपडेटेड 4:58 PM IST

आम आदमी पार्टी सरकार ने अलग-अलग विधानसभाओं में फंड के इस्तेमाल वितरण के लिए दिल्ली की जनता से ईमेल के पर सुझाव और सवाल मांगें हैं. सरकार के मुताबिक मोहल्ले की सभाओं में सरकार की योजनाओं जैसे पेंशन, बीपीएल कार्ड पर फैसले लिए जा सकेंगे.

केजरीवाल सरकार ने दिल्ली की हर विधानसभा को 40 से 50 मोहल्लों में बांट दिया है. सरकार का मकसद है कि इन मोहल्लों में इलाके के मतदाताओं को बैठक का हिस्सा बनाया जाए. हर मोहल्ले में विकास से जुड़े काम को पूरा करने के लिए 'सिटीजन लोकल एरिया डेवलपमेन्ट फंड' (Citizen-LAD) के तहत पैसा दिया जाएगा.

Advertisement

जनता कर सकती है ठेकेदार का चुनाव
अरविंद केजरीवाल सरकार के मुताबिक मोहल्ले में छोटे से छोटे काम के लिए इलाके की जनता मोहल्ला सभा के जरिए ठेकेदार का चुनाव कर सकती है. यही नहीं, अगर काम ठीक से नहीं किया जाता तो मोहल्ला सभा को ठेकेदार की पेमेंट रोकने का अधिकार होगा.

मोबाइल एप के जरिए होगी शिकायत
सरकार ने एक विज्ञपान जारी करते हुए बताया कि मोहल्ला सभा में जिन समस्याओं का हल 'सिटीजन लोकल एरिया डेवलपमेन्ट फंड' (Citizen-LAD) से नहीं हो पाएगा, वो समस्याएं संबंधित विभागों को मोबाइल एप्लीकेशन के जरिए भेजी जाएंगी. साथ ही जो अधिकारी मोहल्ला सभा में आई समस्याओं का समाधान सही वक्त पर नहीं करेंगे, उन अधिकारियों की शिकायत खुद अरविंद केजरीवाल तक पहुंच जाएगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement