चंडीगढ़ छेड़खानी के विरोध में उतरीं दिल्ली की दबंग लड़कियां

चंडीगढ़ में बीते शनिवार एक आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू के साथ देर रात हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद से एक बार फिर देश भर में लड़कियों के देर रात बाहर घूमने पर बहस छिड़ गई है. इस बीच दिल्ली की लड़कियों ने  रात में घूमने के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं. वह रात के वक्त बाहर घूमते हुए या क्लब में एन्जॉय करती हुए अपनी तस्वीरें अपलोड कर रही है और सवाल उठा रही हैं कि आजाद भारत मे उनके देर रात घूमने-फिरने को गलत क्यों ठहराया जाता है?

Advertisement
दिल्ली की लड़कियां दिल्ली की लड़कियां

विष्णु नारायण / स्मिता ओझा

  • नई दिल्ली,
  • 09 अगस्त 2017,
  • अपडेटेड 6:56 PM IST

चंडीगढ़ में बीते शनिवार एक आईएएस अधिकारी की बेटी वर्णिका कुंडू के साथ देर रात हुई छेड़छाड़ की घटना के बाद से एक बार फिर देश भर में लड़कियों के देर रात बाहर घूमने पर बहस छिड़ गई है. वहीं हरियाणा बीजेपी के उपाध्यक्ष रामवीर भाटी के बयान से मामला और भी गर्मा गया है. देश भर में उनके बयान की निंदा हो रही है तो वहीं दिल्ली की लड़कियों ने भी प्रोटेस्ट करने का अनोखा तरीका अख्तियार किया है. इस बीच दिल्ली की लड़कियों ने  रात में घूमने के दौरान सोशल मीडिया पर अपनी तस्वीरें साझा की हैं. वह रात के वक्त बाहर घूमते हुए या क्लब में एन्जॉय करती हुए अपनी तस्वीरें अपलोड कर रही है और सवाल उठा रही हैं कि आजाद भारत मे उनके देर रात घूमने-फिरने को गलत क्यों ठहराया जाता है?

Advertisement

दरअसल, हरियाणा के बीजेपी अध्यक्ष शुभाष बराला के बेटे पर आरोप है कि उसने वर्णिका का उस वक्त पीछा किया जब वो रात को अपनी गाड़ी से घर जा रही थी. उनका इस कदर पीछा किया गया कि उन्होंने डर कर पुलिस के पास फोन किया. इसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंच कर विकास बराला को गिरफ्तार किया. इस घटना के बाद विकास के बचाव में हरियाणा बीजेपी के उपाध्यक्ष रामवीर भाटी ने लड़कियों के देर रात बाहर घूमने पर सवाल उठाते हुए उन्हें जल्दी घर पहुंचने की नसीहत दे डाली. जिसका विरोध राजनैतिक पार्टियां तो कर ही रही हैं. साथ ही सोशल मीडिया के सहारे लड़कियां और महिलाएं भी सामने आ रही हैं.

दिल्ली की एक लड़की ने देर रात बियर बार मे बियर पीते हुए अपनी एक फोटो पोस्ट की है. वह कहती हैं कि देर रात बार मे बीयर पीने के साथ ही चाहे तो उसे जॉइन कर सकते हैं. इसी तरह और भी कई लड़कियों ने रात को दिल्ली में घूमते-फिरते और नाईट क्लब्स में मस्ती करते हुए अपनी तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट की हैं. इसके बाद से सोशल मीडिया पर भी महिलाओं और लड़कियों की आजादी को लेकर बहस छिड़ गई है. कुछ लोगों ने इन पोस्ट को सस्ती पब्लिसिटी पाने का जरिया बताया है तो वहीं कुछ इसका खुले दिल से स्वागत करते हुए देर रात बिना किसी डर के लड़कियों के बाहर घूमने की वकालत कर रहे हैं.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement