दिवाली के पर्व पर आगजनी से होने वाले हादसे हर साल सुनने को मिलते हैं. दिल्ली की बात करें तो यह साल इस मामले में कुछ राहत वाला रहा है. जानकारी के मुताबिक, दिल्ली में दिवाली के दिन आगजनी की कुल 152 घटनाएं सामने आई हैं. यह पिछले साल से 25 फीसदी कम हैं. वहीं यह अबतक का सबसे कम आंकड़ा भी है. आगजनी की कुल 152 घटनाओं में से 4 पटाखों की वजह से होने की आशंका है.
दिल्ली में आगजनी की कम घटनाओं की वजह पटाखों पर लगा बैन भी हो सकता है. दिल्ली में हर तरह के पटाखों पर बैन था, बावजूद इसके कई जगहों पर लोग नहीं माने और आतिशबाजी की. इसकी वजह से प्रदूषण गंभीर कैटेगिरी में पहुंच गया था.
दीपावली पर हमें इस बार 152 कॉल प्राप्त हुई, जो कि पिछले साल के मुकाबले 25% कम है. पटाखों के जरिए लगी आग की हमें 4 कॉल प्राप्त हुई. दीपावली पर आग की कोई गंभीर घटना नहीं घटी.
प्रदूषण के साथ-साथ दिल्ली-एनसीआर में धुंध भी काफी बढ़ गई थी. सुबह 5.30 के करीब आईजीआई और पालम एयरपोर्ट पर सबसे कम दृश्यता थी. वहां 200 से 500 मीटर दूर तक देखना भी मुमकिन नहीं था. शहर के बाकी जगहों पर भी ऐसी ही स्थिति थी.
हिमांशु मिश्रा