दिल्ली: प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग, झुलसने से मजदूर की मौत

दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह आग लगने के दौरान फैक्ट्री के अंदर ही था. रात करीब 12 बजे घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई.

Advertisement
दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग दिल्ली के नरेला इलाके में स्थित प्लास्टिक फैक्ट्री में लगी आग

राम किंकर सिंह

  • नई दिल्ली,
  • 25 मार्च 2017,
  • अपडेटेड 10:04 AM IST

दिल्ली के नरेला इलाके में शुक्रवार देर रात एक प्लास्टिक की फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, जिसमें एक मजदूर की मौत हो गई. बताया जा रहा है कि वह आग लगने के दौरान फैक्ट्री के अंदर ही था. रात करीब 12 बजे घटना की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी गई.

फैक्ट्री में प्लास्टिक का सामान होने की वजह से आग को काबू करने में फायरकर्मियों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ा. इसके अंदर रखे गैस सिलिंडर में ब्लास्ट होने से आग देखते ही देखते आसपास की फैक्ट्रियों में भी फैल गई. फायर डिपार्टमेंट के मुताबिक आग लगने के वक्त तीन लोग फैक्ट्री में मौजूद थे, जिनमें से दो को सुरक्षित निकाल लिया गया है.

Advertisement

हालांकि आग की चपेट में आने से तीसरे शख्स की मौत हो गई. इसके अलावा आग से लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. हालांकि अभी तक आग लगने की वजह का पता नहीं चल पाया है. फायर ब्रिगेड की 32 गाड़ियों ने सात घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद आग में काबू पाया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement