दिल्ली: विकास भवन की दूसरी मंजिल पर लगी भीषण आग पर पाया गया काबू

दिल्ली में मौजूद विकास भवन में आग लगने का मामला सामने आया है. विकास भवन की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लगी.

Advertisement
सांकेतिक तस्वीर सांकेतिक तस्वीर

aajtak.in / हिमांशु मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 27 अगस्त 2019,
  • अपडेटेड 11:59 PM IST

  • विकास भवन की दूसरी मंजिल पर भीषण आग
  • मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां मौजूद
  • इमारत में दिल्ली महिला आयोग का भी ऑफिस

देश की राजधानी दिल्ली में विकास भवन में आग लगने का मामला सामने आया है. विकास भवन की दूसरी मंजिल पर भीषण आग लगी. आग लगने की सूचना की बाद मौके पर दमकल की 8 गाड़ियां पहुंचीं. दमकल विभाग के कर्मचारियों ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया.

Advertisement

 बता दें कि इसी इमारत में दिल्ली महिला आयोग का भी ऑफिस है. स्वाति मालीवाल का कहना है कि उनके आफिस में भी आग लगी.

इससे पहले मंगलवार को ही दिल्ली के बावना की एक फैक्ट्री में जबरदस्त आग लग गई. मंगलवार दोपहर को एच ब्लॉक के 616 नंबर प्लाट पर कुरकुरे बनाने की फैक्ट्री में आग लगी. मौके पर दमकल की आधा दर्जन गाड़ियां पहुंचीं. पहले भी दिल्ली के बवाना के इंडस्ट्रियल इलाके में भीषण आग लगी थी. दमकल गाड़ियों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया था.

बता दें कि राजधानी में बीते दिनों में आग लगने की कई घटनाएं सामने आई हैं. देश के सबसे बड़े सरकारी अस्पताल दिल्ली AIIMS के परिसर में 17 अगस्त को आग लग गई थी. एसी का कंप्रेसर फटने की वजह से लगी आग के बाद जनरल वार्ड को खाली कराया गया और मरीजों को दूसरे वार्ड में शिफ्ट कर दिया गया. शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले और दूसरे फ्लोर पर आग लगी थी जो पांचवीं मंजिल तक पहुंच गई थी. जिसपर दमकल की 34 गाड़‍ियों की मदद से काफी हद तक काबू पा लिया गया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement