दिल्ली में एक्स्ट्रा मैरिटल अफेयर बना मौत की वजह, पत्नी-पति ने मिलकर प्रेमी को उतारा मौत के घाट

दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने ने एक ब्लाइंड मर्डर केस को सुलझाया है जिसमें एक महिला ने अपने पति के साथ मिलकर प्रेमी अरुण महतो की हत्या कर दी. बिहार से दिल्ली आए अरुण को महिला ने जंगल में बुलाया, जहां पति ने लोहे की रॉड से सिर पर वार कर उसकी जान ले ली. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया है.

Advertisement
पति-पत्नी ने मिलकर की प्रेमी की हत्या पति-पत्नी ने मिलकर की प्रेमी की हत्या

aajtak.in

  • दक्षिणी दिल्ली,
  • 23 मई 2025,
  • अपडेटेड 5:34 PM IST

दक्षिणी दिल्ली के मैदान गढ़ी थाने की पुलिस ने एक ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा किया है. 22 मई को सुबह साढ़े 9 बजे मैदान गढ़ी के जंगलों में एक 32 साल के युवक की सड़ी-गली लाश मिली थी. शव की पहचान अरुण महतो के रूप में हुई जो 16 मई को बिहार से दिल्ली आया था.

पुलिस जांच में पता चला कि मृतक का मोबाइल फोन गायब है और 18 मई को उसके भाई ने गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी. कॉल डिटेल और पूछताछ में सामने आया कि अरुण के संबंध सुशील कुमार नाम के शख्स की पत्नी से थे, जो कुछ महीने पहले बिहार से दिल्ली आई थी.

Advertisement

ब्लाइंड मर्डर केस का खुलासा

पूछताछ में आरोपियों ने कबूला कि 18 मई को महिला ने अरुण को जंगल में बुलाया. वहां बातचीत के दौरान सुशील कुमार ने पीछे से लोहे की रॉड से वार कर अरुण की हत्या कर दी. इसके बाद दोनों ने शव को झाड़ियों में छिपा दिया और मोबाइल तोड़कर अपने साथ ले गए.

पुलिस ने आरोपियों को किया गिरफ्तार 

पुलिस ने आरोपी दंपति को गिरफ्तार कर लिया है. हत्या में इस्तेमाल की गई रॉड और मृतक का मोबाइल भी बरामद किया गया है. एडिशनल डीसीपी अचिन गर्ग ने कहा कि मैदान गढ़ी थाना पुलिस की टीम ने इस केस को बहुत कुशलता से सुलझाया है. पुलिस टीम को सम्मानित किया जाएगा.

(रिपोर्ट- अमरदीप कुमार)

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement