दिल्ली में घने कोहरे और खतरनाक AQI से फ्लाइट्स पर असर, एयरपोर्ट ने जारी किया अलर्ट

दिल्ली में कम विजिबिलिटी और घने कोहरे की वजह से इंडिगो की फ्लाइट सर्विसेज पर असर पड़ा है. एयरलाइन ने यात्रियों से गुजारिश की है कि वे वेबसाइट या ऐप के जरिए अपनी फ्लाइट का स्टेटस देखते रहें.

Advertisement
दिल्ली में कोहरे ने हवाई यात्राओं पर डाला असर (Photo: PTI) दिल्ली में कोहरे ने हवाई यात्राओं पर डाला असर (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 15 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में कम विजिबिलिटी और कोहरे की वजह से इंडिगो का फ्लाइट शेड्यूल प्रभावित हुआ है. एयरलाइन ने एक ट्रेवल एडवाइजरी जारी करते हुए कहा कि वे मौसम पर कड़ी नजर रख रहे हैं और यात्रियों को सुरक्षित और अच्छी तरह से उनके गंतव्य तक पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रहे हैं. दिल्ली एयरपोर्ट ने भी यात्रियों को सुबह 06:12 बजे एक अलर्ट जारी किया.

Advertisement

इंडिगो ने यात्रियों से गुजारिश किया है कि वे वेबसाइट या ऐप के जरिए अपनी फ्लाइट स्टेटस का अपडेट लेते रहें. एयरलाइन ने आश्वासन दिया है कि उनकी टीमें हर कदम पर सहायता करने और सहयोग सुनिश्चित करने के लिए मौजूद हैं. 

इंडिगो ने चुनौतीपूर्ण समय के दौरान यात्रियों के धैर्य और समझ के लिए धन्यवाद दिया है और बेहतर मौसम की उम्मीद जताई है, जिससे वे जल्द ही बेहतर सेवा दे सकें.

यह भी पढ़ें: 'इंडिगो फ्लाइट कैंसिल थी, मुझे बेटे का एग्जाम दिख रहा था…' रातभर 800KM तक कार दौड़ाने वाले पिता की आपबीती

राजधानी में 'गंभीर' वायु गुणवत्ता...

राष्ट्रीय राजधानी को धुंध की एक मोटी परत ने घेर लिया है. अक्षरधाम इलाके से सामने आए विजुअल्स में घनी धुंध दिखाई दी. केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (CPCB) के मुताबिक, इस इलाके में वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) 493 दर्ज किया गया है. यह AQI की 'गंभीर' श्रेणी है, जो बेहद अस्वस्थ स्थिति को दर्शाती है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement