Corona Cases in Delhi: दिल्ली में कोरोना की रफ्तार बेकाबू, 24 घंटे में 17000 से ज्यादा केस

Corona Cases in Delhi: नया साल शुरू होते ही अचानक संख्या में बड़ा उछाल देखने को मिला है. 1 जनवरी को दिल्ली में 2796 केस आए, जबकि 2 जनवरी की रिपोर्ट में 3194 केस, 3 जनवरी को 4099, 4 जनवरी को 5481, 5 जनवरी 10,665, 6 जनवरी को 15097 और आज यह आंकड़ा 17335 तक पहुंच गया है. इससे पहले, दिल्ली में 29 दिसंबर को कोरोना के 923 केस दर्ज हुए थे. इसके बाद 30 दिसंबर को 1313 केस,  31 दिसंबर को 1796 केस आए.

Advertisement
दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा. (फाइल फोटो) दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना के मामलों में बड़ा इजाफा. (फाइल फोटो)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 07 जनवरी 2022,
  • अपडेटेड 9:43 PM IST
  • 24 घंटे में 8951 मरीज़ ठीक भी हुए
  • अस्पतालों में 1390 मरीज भर्ती

Covid Cases in Delhi: नई दिल्ली में 24 घंटे के भीतर कोरोना वायरस के 17335 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में अब संक्रमण दर 17.73% पर पहुंच गई है. इस जानलेवा वायरस से 9 मौतें भी हुई हैं. वहीं, सक्रिय मामले बढ़कर 39873 हो गए हैं.

कानपुर IIT के प्रोफेसर डॉक्टर मनिंद्र अग्रवाल ने कहा है कि दिल्ली और मुंबई में अगले 10 दिनों में कोरोना की तीसरी लहर का पीक होगा. उन्होंने बताया कि दोनों शहरों में करीब 30,000 से 50,000 कोरोना के मामले हैं.

Advertisement

डॉक्टर अग्रवाल के मुताबिक, भारत में इस महीने के अंत तक कोरोना की तीसरी लहर का पीक होगा. एक दिन में 4 से 8 लाख तक नए केस सामने आएंगे. उन्होंने कहा कि भारत में मार्च के अंत तक रोजाना 10 हजार से 20 हजार कोरोना के नए केस आने की उम्मीद है. डॉक्टर अग्रवाल ने कहा कि अस्पतालों में कोरोना के कम मरीजों के भर्ती होने की उम्मीद रखें.   

अस्पतालों में बेड बढ़ाने के आदेश

बढ़ते COVID-19 मामलों को देखते हुए दिल्ली सरकार ने अपने नौ अस्पतालों में मौजूदा 3,316 से 4,350 तक कोविड बेड बढ़ाने का आदेश दिया है.

जानिए कहां कितने बेड बढ़ाए गए

1. इंदिरा गांधी हॉस्पिटल- 1181 से बढ़ाकर 1500 बेड्स

2. लोक नायक हॉस्पिटल+गुरु नानक आई सेंटर+रामलीला मैदान- 650 से बढ़ाकर 750 बेड्स

4. बुराड़ी हॉस्पिटल- 300 से बढ़ाकर 400

Advertisement

5. राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल- 150 से बढ़ाकर 300

6. अंबेडकर नगर हॉस्पिटल - 135 बेड्स से बढ़ाकर 200

7. दीन दयाल उपाध्याय हॉस्पिटल- 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स

8.  दीपचंद बंधु हॉस्पिटल - 100 से बढ़ाकर 150 बेड्स

9. डॉ. बाबा साहेब अंबेडकर हॉस्पिटल- 100 बेड्स से बढ़ाकर 150 बेड्स

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement