रिश्वत लेते पकड़े गए दिल्ली पुलिस के SI को भेजा गया जेल, पर्ल्स ग्रुप के फाउंडर की बेटी-दामाद को फंसाने की दी थी धमकी

जेल में बंद पर्ल्स ग्रुप के फाउंडर निर्मल सिंह भंगू के कर्मचारी से रिश्वत लेने के आरोप में दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर को कोर्ट ने जेल भेज दिया है. पुलिस अधिकारी ने भंगू के बेटी और दामाद को फंसाने की धमकी देते हुए 25 लाख रुपये की रिश्वत मांगी थी. इस मामले में उसका एक साथी अबतक फरार है.

Advertisement
कोर्ट ने रिश्वत लेने वाले पुलिस अधिकारी को जेल भेजा (सांकेतिक फोटो) कोर्ट ने रिश्वत लेने वाले पुलिस अधिकारी को जेल भेजा (सांकेतिक फोटो)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 17 नवंबर 2023,
  • अपडेटेड 12:35 AM IST

दिल्ली की एक अदालत ने जेल में बंद पर्ल्स ग्रुप के फाउंडर निर्मल सिंह भंगू से जुड़े रिश्वत मामले में गुरुवार को एक पुलिस सब-इस्पेक्टर को न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. कोर्ट ने पहले एसआई को दो दिन की हिरासत में भेजा था, जो गुरुवार को खत्म हो गई थी, जिसके बाद उसे स्पेशल जज अंजू बजाज चांदना की अदालत में पेश किया गया था, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है.   

Advertisement

सीबीआई ने अदालत को बताया था कि बाराखंभा पुलिस स्टेशन में तैनात राजेश यादव कथित तौर पर उसी पुलिस स्टेशन में तैनात उप-निरीक्षक वरुण चीची के निर्देश पर रिश्वत ले रहे थे. एजेंसी ने अदालत को बताया कि चीची फिलहाल फरार है.  

भंगू के बेटी-दामाद को फंसाने की दी थी धमकी

न्यूज एजेंसी के मुताबिक, सीबीआई को दी शिकायत में भंगू के कर्मचारी ने आरोप लगाया कि चीची ने उसके खिलाफ मामले में जेल में बंद पर्ल्स ग्रुप के संस्थापक की बेटी और दामाद को गिरफ्तार न करने और फंसाने के लिए उससे 25 लाख रुपये की मांग की थी.  

यह डिमांड करीब 10-12 दिन पहले की गई थी, जब शिकायतकर्ता जेल में भंगू से मिलने के लिए गया था. सीबीआई ने दावा किया कि वो तिहाड़ जेल से बाराखंभा पुलिस स्टेशन लाए गए भंगू को दवाएं देने गया था. 

Advertisement

दिल्ली: रिश्वत खाने के आरोपी पुलिस अधिकारी से CBI दो दिन करेगी पूछताछ

किस्तों में रकम लेने को तैयार हुआ अधिकारी   

सीबीआई ने ये भी आरोप लगाया कि वो सब इंस्पेक्टर शिकायतकर्ता से पहली किस्त के रूप में 5 लाख रुपये लेने को भी तैयार हो गया था. जिस दिन उसे रिश्वत दी जानी थी, उसी दिन सीबीआई ने अपना जाल फैलाकर आरोपी सब इंस्पेक्टर को पकड़ लिया. सीबीआई ने कहा कि उसने दोनों उप-निरीक्षकों के परिसरों पर भी तलाशी ली थी.  

5 करोड़ निवेशकों से 45 हजार करोड़ की धोखाधड़ी 

बता दें कि पर्ल्स ग्रुप के फाउंडर निर्मल सिंह भंगू और तीन अन्य लोगों को जनवरी 2016 में आकर्षक भूमि सौदों का लालच देकर 5 करोड़ से अधिक निवेशकों से 45 हजार करोड़ से अधिक की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया गया था. 

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement