दिल्ली में कम हो रही कोरोना की दहशत, 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत, 3 हजार से कम एक्टिव केस

दिल्ली में कोरोना वायरस के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार 24 घंटे में इतने कम लोगों की मौत हुई. फिलहाल यहां पर अब कुल 2,937 एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 340 नए केस दर्ज हुए हैं. इस तरह से दिल्ली में कोरोना से संक्रमित केस की संख्या 6,31,589 पहुंच गई है.

Advertisement
दिल्ली में कोरोना के 400 से कम नए केस (सांकेतिक-पीटीआई) दिल्ली में कोरोना के 400 से कम नए केस (सांकेतिक-पीटीआई)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 8:36 PM IST
  • दिल्ली में रिकवरी दर 97.83 फीसदी तक पहुंची
  • राजधानी में कोरोना के 340 नए केस सामने आए
  • कोरोना संक्रमित केस की कुल संख्या 6,31,589 हुई

दिल्ली में कोरोना महामारी का संकट तेजी से कम होता जा रहा है. कोरोना की वजह से राजधानी में पिछले 24 घंटे में महज 4 मरीजों की मौत हुई. इस दौरान दिल्ली में कोरोना के 340 नए मामले सामने आए तो वहीं 390 मरीज ठीक भी हुए.

दिल्ली में कोरोना वायरस के शुरुआती दिनों के बाद पहली बार 24 घंटे में इतने कम लोगों की मौत हुई. फिलहाल यहां पर अब कुल 2,937 एक्टिव केस है. पिछले 24 घंटे में 340 नए केस दर्ज हुए हैं. इस तरह से दिल्ली में कोरोना से संक्रमित केस की संख्या 6,31,589 पहुंच गई है.

Advertisement

इस बीच दिल्ली में कोरोना संक्रमण दर 0.5% से भी कम हो गई है और पॉजिटिविटी रेट घटकर 0.48% तक पहुंच गई है. अब तक का यह सबसे कम स्तर है. दिल्ली में पहली बार रिकवरी रेट 97.83 फीसदी तक पहुंच गया है और यह अब तक की सबसे बड़ी दर है.

दिल्ली में इस समय 3 हजार से भी कम एक्टिव केस हैं. यहां पर एक्टिव मरीजों की दर 0.46 फीसदी हो गई है जो अब तक की सबसे कम दर है. कोरोना डेथ रेट घटकर 1.7 फीसदी हो गई है.

देखें: आजतक LIVE TV

एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,937 हो गई है. होम आइसोलेशन में अब 1,311 मरीज रह गए हैं. 24 घंटे में 4 मरीजों की मौत के बाद अब राजधानी में कोरोना से मरने वालों की आंकड़ा 10,722 तक पहुंच गया है. इसी तरह से कंटेंमेंट जोन की संख्या घटकर 2,501 हो गई है.

Advertisement

पिछले 24 घंटे में दिल्ली में 390 मरीज ठीक हुए हैं, जिससे ठीक होने वालों की संख्या 6,17,930 तक पहुंच गई है. इस दौरान राजधानी में 71,325 टेस्ट कराए गए. इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 96,66,72 (RTPCR टेस्ट 39,226 और एंटीजन 32,099) तक पहुंच गया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement