दिल्ली में कोरोना के नये केसों में लगातार कमी आ रही है. यहां पिछले 24 घंटे में कोरोना के 381 नए केस मिले. इस दौरान 34 लोगों की मौत भी हुई. 15 मार्च के बाद आज (रविवार) एक दिन में सबसे कम केस मिले हैं. 15 मार्च को 368 कोरोना केस आए थे.
वहीं दिल्ली में संक्रमण दर घटकर 0.5 फीसदी हो गई है. 9 मार्च के बाद ये सबसे कम संक्रमण दर है. 9 मार्च को संक्रमण दर 0.48 फीसदी थी.
राजधानी दिल्ली में 24 घंटे में 34 कोरोना मरीजों की मौत हुई है. 8 अप्रैल के बाद से मौतों का ये आंकड़ा सबसे कम है. 8 अप्रैल को 24 मौतें हुई थीं. दिल्ली में कोरोना से मौत का कुल आंकड़ा 24,591 पर पहुंच गया है.
क्लिक करें- आंत के कीड़ों का इलाज करने वाली दवा से ठीक होगा कोरोना! जल्द आ सकती है एक और दवा
वहीं, सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5889 हो गई है. 25 मार्च के बाद ये सबसे कम संख्या है. 25 मार्च को सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 5497 थी. जबकि सक्रिय कोरोना मरीजों की दर घटकर 0.41 फीसदी हो गई है. 17 मार्च को भी ये दर 0.41 फीसदी थी.
रिकवरी दर की बात करें तो ये बढ़कर 97.86 फीसदी हो गई है. 17 मार्च के बाद से रिकवरी दर सबसे ज्यादा है. 17 मार्च को रिकवरी दर 97.88 फीसदी थी.
इस वक्त दिल्ली में होम आइसोलेशन में 2327 मरीज हैं. कुल मरीजों का आंकड़ा 14,29,244 है. 24 घंटे में 1189 मरीज डिस्चार्ज हुए, इस तरह डिस्चार्ज हुए मरीजों का कुल आंकड़ा 13,98,764 हो गया है.
दिल्ली में 24 घंटे में 76,857 टेस्ट हुए, इस तरह टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,97,58,315 हो गया है. जिसमें RTPCR टेस्ट 55,786 और एंटीजन टेस्ट 21,071 हुए हैं. दिल्ली में कंटेन्मेंट जोन्स की संख्या 11,557 है. जबकि कोरोना डेथ रेट- 1.72 फीसदी है.
पंकज जैन