दिल्ली कांग्रेस ने वाल्मीकि बस्ती में मनाया 133वां स्थापना दिवस

दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की. माकन दिल्ली के वाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस की वर्षगांठ मनाने पहुंचे. गौरतलब है कि महात्मा गांधी ने भी दो साल इस बस्ती में बिताए थे.

Advertisement
कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस कांग्रेस ने मनाया स्थापना दिवस

दिनेश अग्रहरि / शुभम गुप्ता

  • नई दिल्ली,
  • 28 दिसंबर 2017,
  • अपडेटेड 2:03 PM IST

आज देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की स्थापना के 132 साल पूरे हो गए. इसी उपलक्ष्य में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में 133वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की. माकन दिल्ली के वाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस की वर्षगांठ मनाने पहुंचे. गौरतलब है कि महात्मा गांधी ने भी दो साल इस बस्ती में बिताए थे.

Advertisement

इस अवसर पर माकन ने महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक सभी कांग्रेस नेताओं को याद किया. इस तरह, कांग्रेस ने पार्टी की स्थापना दिवस के साथ ही अपना दलित वोटबैंक भी मज़बूत किया. दिल्ली कांग्रेस ने पूरी दिल्ली में अलग-अलग ब्लॉक में मनाया स्थापना दिवस. इस अवसर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे.

महात्मा गांधी दो साल इस बस्ती में रहे थे

अजय माकन ने कहा कि ये वाल्मीकि बस्ती दिल्ली में सबसे पुरानी बस्ती है. यहां महात्मा गांधी ने भी दो साल बिताए थे. यहां रह कर उन्होंने कई आंदोलन भी किए. इसीलिए कांग्रेस पार्टी आज यहीं से अपना स्थापना दिवस मना रही है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही ग़रीबों की मदद की है. मगर जिस राज्य में भी भाजपा की सरकार आई है, वो ग़रीब विरोधी रही है, दलित विरोधी रही है. ऐसे में कांग्रेस हमेशा ग़रीबों के हक़ के लिए लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.  

Advertisement

उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवा जोश भी और पुराना अनुभव भी. अजय माकन का कहना है कि हमारी पार्टी सबसे पुरानी है, कई विरोधी आए और कई चले गए ,कई चले जाएंगे, मगर हमारी पार्टी हमेशा बनी रहेगी. न तो कांग्रेस पार्टी को इस देश से कोई दूर कर सकता है और न ही देश में कांग्रेस पार्टी को कोई अलग कर सकता है.  हमारी पार्टी पुरानी है. इस पार्टी में युवा जोश भी है और पुराना अनुभव भी है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement