आज देश की सबसे पुरानी पार्टी कांग्रेस की स्थापना के 132 साल पूरे हो गए. इसी उपलक्ष्य में दिल्ली प्रदेश कांग्रेस कमिटी ने दिल्ली के अलग-अलग इलाक़ों में 133वें स्थापना दिवस का जश्न मनाया. दिल्ली कांग्रेस के अध्यक्ष अजय माकन ने ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ इस कार्यक्रम की शुरुआत की. माकन दिल्ली के वाल्मीकि बस्ती में कांग्रेस की वर्षगांठ मनाने पहुंचे. गौरतलब है कि महात्मा गांधी ने भी दो साल इस बस्ती में बिताए थे.
इस अवसर पर माकन ने महात्मा गांधी से लेकर राजीव गांधी तक सभी कांग्रेस नेताओं को याद किया. इस तरह, कांग्रेस ने पार्टी की स्थापना दिवस के साथ ही अपना दलित वोटबैंक भी मज़बूत किया. दिल्ली कांग्रेस ने पूरी दिल्ली में अलग-अलग ब्लॉक में मनाया स्थापना दिवस. इस अवसर पर कई कांग्रेस कार्यकर्ता भी मौजूद थे.
महात्मा गांधी दो साल इस बस्ती में रहे थे
अजय माकन ने कहा कि ये वाल्मीकि बस्ती दिल्ली में सबसे पुरानी बस्ती है. यहां महात्मा गांधी ने भी दो साल बिताए थे. यहां रह कर उन्होंने कई आंदोलन भी किए. इसीलिए कांग्रेस पार्टी आज यहीं से अपना स्थापना दिवस मना रही है. कांग्रेस पार्टी ने हमेशा ही ग़रीबों की मदद की है. मगर जिस राज्य में भी भाजपा की सरकार आई है, वो ग़रीब विरोधी रही है, दलित विरोधी रही है. ऐसे में कांग्रेस हमेशा ग़रीबों के हक़ के लिए लड़ाई लड़ती रही है और आगे भी लड़ती रहेगी.
उन्होंने कहा कि कांग्रेस में युवा जोश भी और पुराना अनुभव भी. अजय माकन का कहना है कि हमारी पार्टी सबसे पुरानी है, कई विरोधी आए और कई चले गए ,कई चले जाएंगे, मगर हमारी पार्टी हमेशा बनी रहेगी. न तो कांग्रेस पार्टी को इस देश से कोई दूर कर सकता है और न ही देश में कांग्रेस पार्टी को कोई अलग कर सकता है. हमारी पार्टी पुरानी है. इस पार्टी में युवा जोश भी है और पुराना अनुभव भी है.
दिनेश अग्रहरि / शुभम गुप्ता