'पिछली सरकार मेवा वाली थी, हम सेवा वाली सरकार हैं', दिल्ली CM रेखा गुप्ता ने जारी किया 100 दिन की वर्क बुक

मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने वर्क बुक जारी करते हुए कहा कि ये दिल्ली कि विकास यात्रा का एक डॉक्यूमेंट हैं. हमने जनहित में सब किया है. इसे लोगों के बीच ले जाएंगे. अगले 10 दिन हमारे विधायक, मंत्री और पार्षद लोगों के बीच जाएंगे.

Advertisement
दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (तस्वीर: PTI) दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता (तस्वीर: PTI)

सुशांत मेहरा

  • नई दिल्ली,
  • 30 मई 2025,
  • अपडेटेड 1:57 PM IST

दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की सरकार बने हुए 100 दिन पूरे हो चुके हैं. ऐसे में सीएम ने इन सौ दिनों के काम की वर्क बुक जारी की है. इस वर्क बुक को सभी विधायक दिल्ली की जनता के बीच लेकर जाएंगे. मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, "पिछली सरकार नाम करने वाली थी, ये सरकार काम करने वाली है. शीश महल में रह कर कुछ काम नहीं किया गया. हम विकसित दिल्ली के लिए काम करेंगे."

Advertisement

सीएम ने वर्क बुक जारी करते हुए कहा कि ये दिल्ली कि विकास यात्रा का एक डॉक्यूमेंट हैं. हमने जनहित में सब किया है. इसे लोगों के बीच ले जाएंगे. अगले 10 दिन हमारे विधायक, मंत्री और पार्षद लोगों के बीच जाएंगे.

'हम सेवा वाली सरकार...'

रेखा गुप्ता ने आगे कहा, "⁠कल जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में एक कार्यक्रम करेंगे और लोगों के बीच जाएंगे. पिछली सरकार ने अरबों के शीश महल में रह कर कुछ नहीं किया. ⁠ये काम करने वाली सरकार है. वो मेवा वाली सरकार थी, हम सेवा वाली सरकार हैं, जनहित मे काम करने वाली सरकार हैं. जनता को कार्य का ब्यौरा देंगे." 

उन्होंने आगे कहा कि ⁠हमारा एक-एक दिन लोगों के लिए है, ⁠विकसित दिल्ली विकसित भारत के नाम पर काम करना है. एक ऐसी सरकार, जो पूरी तरह से दिल्ली के लोगों के लिए समर्पित है. मैंने जो बजट प्रस्तुत किया, उसको इम्प्लीमेंट करने के लिए पूरी सरकार लगी है. पहले से भी अधिक जीएसटी रेवेन्यू मिला है.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement