ममता को मिला केजरीवाल का साथ, बोले- पूरा देश उनके साथ

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम भी नोटबंदी का विरोध कर रहे है इसलिए हमें भी परेशान करते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं है, पूरा देश ममता बनर्जी के साथ है.

Advertisement
केजरीवाल का ममता को समर्थन केजरीवाल का ममता को समर्थन

रोहित मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 02 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 2:51 PM IST

बंगाल में टोल प्लाजा पर आर्मी की तैनाती को लेकर मोदी सरकार वैसे ही सभी विपक्षी पार्टियों के निशाने पर हैं. अब अरविंद केजरीवाल ने भी इस मुद्दे पर केंद्र सरकार को आड़े हाथों ले लिया है. केजरीवाल ने कहा है कि नोटबंदी के खिलाफ ममता बनर्जी ने जो जंग छेड़ी है उसी कारण मोदी सरकार वहां आर्मी भेजकर डराने की कोशिश कर रही है, लेकिन ममता बनर्जी डरने वाली नहीं हैं वह लगातार पूरे देश में घूमकर इसका विरोध करेंगी.

Advertisement

अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम भी नोटबंदी का विरोध कर रहे है इसलिए हमें भी परेशान करते हैं लेकिन हम डरने वाले नहीं है, पूरा देश ममता बनर्जी के साथ है.

गौरतलब है कि बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के खिलाफ लगातार पूरे देश में घूम कर रैलियां कर रहे हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement