दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल इन दिनों प्रवर्तन निदेशालय के समन का सामना कर रहे हैं. उन्होंने पांच बार एजेंसी के सामने पेश होने के लिए समन भेजा गया है लेकिन वह पेश नहीं हुए. आम आदमी पार्टी इस बीच विरोध-प्रदर्शन कर रही है लेकिन मुख्यमंत्री का कहना है कि उन्हें जितने समन भेजे जाएंगे उतने ही स्कूल बनवाएंगे.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कोंडली में एक स्कूल का उद्घाटन किया है. उन्होंने कहा कि उन्हें इस तरह समन भेजा जा रहा है जैसे कि वह कोई आतंकवादी, डकैत या चोर हों. उन्होंने कहा कि उन्हें समन भेजने दो. उन्होंने सोशल मीडिया साइट एक्स पर कहा, "आप जितना ज्यादा समन भेजेंगे, मैं उतना ज्यादा स्कूल बनाउंगा."
ये भी पढ़ें: नजफगढ़ के सैलून में ताबड़तोड़ फायरिंग, गोली लगने से दो युवकों की मौत
'कभी ई़डी, कभी सीबीआई का आता है नोटिस'
स्कूल के उद्घाटन के दौरान मुख्यमंत्री केजरीवाल ने कहा, "आजकल हर रोज एक के बाद एक नोटिस भेजा जा रहा है. कभी सीबीआई, कभी ईडी, कभी इनकम टैक्स और कभी दिल्ली पुलिस का नोटिस भेजा जाता है. उन्होंने इस तरह से मेरे पीछे एजेंसियां लगा दी है जैसे की मैं कोई आतंकवादी हूं, जैसे कि मैं देश का बड़ा डकैत हूं और जैसे कि मैं सबसे बड़ा चोर हूं."
'शिक्षा, अस्पताल, लोगों की सेवा में मेरा यकीन'
बीजेपी को निशाने पर लेते हुए सीएम केजरीवाल ने कहा, "वे मेरे पीछे पड़े हैं, लेकिन मैं नहीं डरता. आप अपने विचार फॉलो करिए और मैं अपने विचार फॉलो करता हूं." अरविंद केजरीवाल ने कहा, "मेरा यकीन स्कूल बनाने, अस्पताल बनाने, गरीबों को शिक्षा देने और लोगों की सेवा करने में है. आप सिर्फ सत्ता के लालची हैं."
ये भी पढ़ें: गोकुलपुरी मेट्रो स्टेशन पर हुआ था बड़ा हादसा, अब कर्मचारियों को दिया गया सख्त निर्देश
'बीजेपी न करती है और ना करने देती है'
सीएम ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार न तो लोगों के लिए कुछ करना चाहती है और न ही दिल्लीवासियों के हित में ठीक से काम करने देती है. उन्होंने कहा कि बीजेपी उस शख्स की इंटीग्रिटी पर कैसे सवाल उठा सकती है जो लोगों को मुफ्त बिजली दे रहा है, दिल्लीवासियों का अस्पतालों में मुफ्त इलाज करा रहा है.
सीएम केजरीवाल ने कहा कि आप बीजेपी शासित राज्यों मध्य प्रदेश, गुजरात और उत्तर प्रदेश में देख लें दिल्ली से ज्यादा महंगी बिजली वहां मिलती है. साथ ही उन्होंने पूर्व डिप्टी सीएम और शिक्षा मंत्री मनीष सिसोदिया को भी याद किया जो अभी जेल में हैं और बकौल सीएम दिल्ली की शिक्षा में क्रांति लाई है.
पंकज जैन