केजरीवाल बोले- कांग्रेस को मना-मना कर थक गए, अब अकेले लड़ेंगे लोकसभा चुनाव

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कमजोर करने में लगी है जिससे फायदा बीजेपी को होगा. जामा मस्जिद की रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि अगर कांग्रेस-आप में गठबंधन हो जाए तो BJP सातों सीटें हार जाएगी, लेकिन कांग्रेस को मना-मना कर थक गए.

Advertisement

आशुतोष मिश्रा

  • नई दिल्ली,
  • 21 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:51 AM IST

लोकसभा चुनाव को लेकर दिल्ली में कांग्रेस और आप के बीच गठबंधन को लेकर बंद कमरों में हो रही चर्चा सार्वजनिक हो गई है. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा है कि दिल्ली में बीजेपी को हराने के लिए उन्होंने कई बार कांग्रेस से गठबंधन की चर्चा की, लेकिन कांग्रेस नेतृत्व इसके लिए तैयार नहीं हुआ. दिल्ली कांग्रेस की कमान पूर्व सीएम शीला दीक्षित को देने के बाद कांग्रेस दिल्ली में अपने दम पर चुनाव लड़ने की सोच रही है.  

Advertisement

दिल्ली में कांग्रेस के साथ गठबंधन की तमाम उम्मीदें खत्म हो जाने के बाद सीएम अरविंद केजरीवाल ने अब इसे चुनावी मुद्दा बना दिया है. बुधवार को दिल्ली के जामा मस्जिद में आम आदमी पार्टी की चुनावी सभा में अरविंद केजरीवाल ने बीजेपी के साथ साथ कांग्रेस पर भी हमला बोला. केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस दिल्ली में आम आदमी पार्टी को कमजोर करने में लगी है जिससे फायदा बीजेपी को होगा. जामा मस्जिद की रैली में अरविंद केजरीवाल ने कहा, "अगर कांग्रेस-आप में गठबंधन हो जाए तो BJP सातों सीटें हार जाएगी, लेकिन कांग्रेस को मना-मना कर थक गए."

केजरीवाल ने आरोप लगाया कि कांग्रेस उत्तर प्रदेश में सपा और बसपा को कमजोर करने गई है तो वहीं दिल्ली में बीजेपी के खिलाफ लड़ रही आम आदमी पार्टी को कमजोर कर रही है. अरविंद केजरीवाल ने जामा मस्जिद की रैली में ऐलान किया कि अब कांग्रेस साथ आए या ना आए आम आदमी पार्टी अकेले ही लोकसभा चुनाव में बीजेपी को चुनौती देगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री ने कहा, "कांग्रेस साथ आए ना आए. उन्होंने मना कर दिया है. हम अकेले लड़ेंगे और BJP को हराएंगे."

Advertisement

सूत्रों के हवाले से आम आदमी पार्टी के बड़े नेताओं का दावा है मुस्लिम वोटरों का बड़ा तबका इस लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का दामन थाम सकता है. बता दें कि हाल ही में विपक्षी दलों की हुई बैठक में ममता बनर्जी, चंद्रबाबू नायडू और फारुख अब्दुल्ला ने भी दिल्ली में कांग्रेस और आम आदमी पार्टी को आपस में गठबंधन की सलाह दी थी.

रिपोर्ट के मुताबिक आप और कांग्रेस के बीच गठबंधन के लिए राहुल गांधी ही तैयार नहीं हुए. केजरीवाल अब कांग्रेस की इनकार को जनता के बीच ले जाने का मन बना रहे हैं. इतना ही नहीं आम आदमी पार्टी ने दिल्ली के हर इलाके में पोस्टर लगाए हैं. इस पोस्टर में बीजेपी को हराने के लिए दिल्ली में आम आदमी पार्टी को वोट देने की अपील की गई है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement