दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को साफ कर दिया कि अब राजधानी को ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है. उन्होंने दिल्लीवालों को बड़ी राहत देते हुए कहा कि अब मौसम साफ हो गया है. अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है. मुख्यमंत्री ने पिछले हफ्ते कहा था कि ऑड-ईवन को लागू रखने पर फैसला सोमवार को लिया जाएगा.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सोमवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए कहा कि अब मौसम साफ हो गया है. अब ऑड-ईवन की जरूरत नहीं है. उन्होंने आगे कहा कि कुछ लोग कह रहे थे दिल्ली की हवा में केवल 5 फीसद ही फसलों का प्रदूषण है तो क्या केवल 5 प्रतिशत प्रदूषण कम होने से एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) 500 से ज्यादा से 200 से कम हो गया? उन्होंने यह भी कहा कि प्रदूषण पर राजनीति नहीं, साफ नीयत से सबको मिलकर काम करने की जरूरत है.
आगे केजरीवाल ने सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार के हलफनामे का जिक्र भी किया. पिछले दिनों केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा देकर कहा था कि दिल्ली के प्रदूषण में पराली का योगदान पांच प्रतिशत ही है. हालांकि, दिल्ली में इस तरह को कोई व्यवस्था नहीं है, जिससे यह साफ हो सके कि प्रदूषण में किस चीज का कितना योगदान है.
'कच्ची कॉलोनी पक्की नहीं तो दिल्ली में आंदोलन'
कच्ची कॉलोनी के मुद्दे पर सीएम केजरीवाल ने केंद्र पर निशाना साधते हुए कहा कि हम चार साल तक केंद्र सरकार पर दबाव बनाते रहे. हमने सेटेलाइट के नक्शे केंद्र सरकार को भेज दिए थे. दबाव के बावजूद अब चुनाव से पहले केंद्र ने काम शुरू किया. किसी के बहकावे मत आना. कोई वेबसाइट नंबर दे रहा है. कोई सर्टिफिकेट देता था, केजरीवाल आपको रजिस्ट्री दिलवाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा कच्ची कॉलोनी को पक्की नहीं किया गया तो पूरी दिल्ली में आंदोलन होगा.
अरविंद केजरीवाल ने कहा कि दिल्ली के कई इलाकों में सीवर की पाइप लाइन डाल दी गई है, लेकिन लोग पाइप लाइन डालने के बावजूद सीवर के कनेक्शन नहीं ले रहे हैं. ऐसे में सीवेज नालियों में बहाया जा रहा है जिससे यमुना में गंदगी जा रही है.
31 मार्च तक सीवर कनेक्शन फ्रीः CM
मुख्यमंत्री केजरीवाल ने दिल्लीवालों को राहत देते हुए कहा कि कैबिनेट ने फैसला लिया है कि राजधानी दिल्ली में जहां सीवेज लाइन डाली गई है, वहां 31 मार्च तक नए सीवर के लिए आवेदन करते हैं तो कोई भी चार्ज नहीं लिया जाएगा. दिल्ली में 31 मार्च तक आवेदन करने पर सीवर कनेक्शन फ्री में दिया जाएगा.
मुख्यमंत्री ने साफ किया कि 31 मार्च तक आवेदन करने वालों को डेवलपमेंट, कनेक्शन और रोड कटिंग चार्ज नहीं देना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जिन्होंने कनेक्शन नहीं लिया है उन्हें खुद खत लिखूंगा.
राम विलास पासवान को चैलेंजः CM
पानी को लेकर मुख्यमंत्री ने कहा कि केंद्र सरकार के मंत्री लोगों में डर पैदा कर रहे हैं. दिल्ली में पानी की गुणवत्ता पर अरविंद केजरीवाल ने केंद्र सरकार को घेरते हुए कहा कि या तो राम विलास पासवान सही हैं या फिर गजेंद्र सिंह शेखवात सही हैं? मैं राम विलास पासवान को चैलेंज करता हूं, हमारे साथ आएं और सैम्पल उठाएं. आने वाले दिनों में मीडिया की मौजूदगी में पानी के सैम्पल उठाएंगे, मैं राम विलास पासवान को आमंत्रित करता हूं.
केजरीवाल ने गजेंद्र सिंह शेखवात और मनोज तिवारी का बयान पढ़ते हुए कहा कि 26 सितंबर को केंद्रीय जल मंत्री गजेंद्र सिंह शेखवात ने बयान दिया था कि यूरोप के मानक से बेहतर है दिल्ली का पानी. मनोज तिवारी ने भी जल मंत्री के इस बयान का समर्थन किया था.
उन्होंने आगे कहा कि 11 सैम्पल से शहर के पानी को अच्छा या बुरा नहीं बता सकते. वे यह नहीं बता रहे कि किस पते से सैम्पल उठाए गए. उन्हें दिल्ली में कम से कम 2000 सैम्पल उठाने चाहिए थे, जबकि खुद दिल्ली जल बोर्ड 500 सैम्पल रोज उठाता है.
300 से अधिक टीम एक्टिवः केजरीवाल
कल तक जहरीली धुंध की मार झेल रही राजधानी दिल्ली के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को कहा था कि दिल्ली में ऑड ईवन स्कीम बढ़ानी है या नहीं, इस पर अंतिम फैसला सोमवार को लिया जाएगा. उन्होंने कहा कि अभी कल और परसों वह हवा की क्वालिटी की जांच करेंगे, जिसके बाद इस पर निर्णय लिया जाएगा. दिल्ली में ऑड ईवन को 4 से 15 नवंबर तक के लिए दिल्ली में लागू किया गया था.
केजरीवाल बोले कि दिल्ली में हमारी 300 से अधिक टीम एक्टिव हैं, जो खुले में कूड़ा जलाने वालों पर नजर बनाए हुए हैं. जो भी कूड़ा जला रहा है, उसपर कार्रवाई की जा रही है.