अंकित के घर 15 मिनट तक रुके केजरीवाल, परिवार की मांग पूरी करेगी दिल्ली सरकार

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सोमवार को मृतक अंकित सक्सेना के घर पहुंचे. केजरीवाल के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता भी थे, तकरीबन 15 मिनट तक अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ रुके. उसके बाद बगैर मीडिया से बात किए केजरीवाल वहां से निकल गए.

Advertisement
दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल

सुरभि गुप्ता / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 05 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 9:11 PM IST

राजधानी दिल्ली के ख्याला इलाके में हुए अंकित सक्सेना मर्डर केस ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया. अंकित की हत्या का आरोप उस लड़की के पिता, भाई और अन्य रिश्तेदारों पर लगा है, जिससे वो प्यार करता था. इस मामले पर सियासत भी ज़ोर पकड़ रही है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल भी सोमवार शाम को अंकित के परिवार से मुलाकात करने पहुंचे.

Advertisement

केजरीवाल के साथ राज्यसभा सांसद संजय सिंह और सुशील गुप्ता भी थे, तकरीबन 15 मिनट तक अरविंद केजरीवाल परिवार के साथ रुके. उसके बाद बगैर मीडिया से बात किए केजरीवाल वहां से निकल गए.

राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि दिल्ली सरकार परिवार को स्वास्थ्य एवं कानूनी रूप से मदद देगी, सरकार सबसे बेहतर वकील देगी, फास्ट ट्रैक कोर्ट बनाएगी. परिवार ने जो भी मांगा, दिल्ली सरकार देगी.

सीएम केजरीवाल का ट्वीट

इससे पहले केजरीवाल ने मृतक के परिवार वालों से संपर्क किया था और ट्वीट कर इस बात की जानकारी दी थी. सीएम अरविंद केजरीवाल ने लिखा, ‘अंकित के पिताजी से बात की. जो हुआ उसकी जितनी निंदा करें उतनी कम है. अंकित को न्याय दिलाने के लिए दिल्ली सरकार बड़े से बड़ा वकील खड़ा करेगी. हम हर संभव कोशिश करेंगे कि दोषियों को सख्त से सख्त सज़ा हो. भगवान अंकित के परिवार को शक्ति दे. इस संघर्ष में हम उनके साथ हैं.’

Advertisement

मृतक के पिता सोमवार को हरिद्वार से दिल्ली लौटे हैं. जब से ये दर्दनाक घटना घटित हुई है, उसके बाद से ही इस पर खूब राजनीति भी हो रही है. शनिवार के दिन दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष मनोज तिवारी अंकित के घर पहुंचे थे. मनोज तिवारी  ने परिवार से मिलने के बाद दिल्ली सरकार से मदद की गुहार लगाई थी. उन्होंने परिवार को एक करोड़ रुपये देने की मांग की थी. मगर अभी तक दिल्ली सरकार ने किसी भी तरह की कोई आर्थिक मदद का ऐलान नहीं किया है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement