केजरीवाल बोले- हमने तीन साल में MCD को डबल पैसा दिया, वो पैसा कहां गया?

बंगलुरु में प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अरविंद केजरीवाल ने न सिर्फ एमसीडी में घोटाले का आरोप लगाया बल्कि मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया.

Advertisement

ब्रजेश मिश्र

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2016,
  • अपडेटेड 5:18 PM IST

खुद का इलाज कराने के लिए बंगलुरु गए दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बीजेपी और केंद्र सरकार को निशाने पर लिया. केजरीवाल ने बीजेपी पर दिल्ली सरकार को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया.

केजरीवाल ने न सिर्फ एमसीडी में घोटाले का आरोप लगाया बल्कि मोदी सरकार को भी आड़े हाथों लिया. केजरीवाल की प्रेस कॉन्फ्रेंस की 13 खास बातें-

Advertisement

1. दिल्ली में जो हो रहा है बड़े खेद के साथ कहना पड रहा है कि MCD को ताला लग गया है.
2. कई महीनों तक सैलरी नहीं मिली है.
3. हड़ताल के जरिए ये बताने की कोशिश की जा रही है कि दिल्ली सरकार कुछ नहीं कर रही.
4. PWD बधाई की पात्र है. जिसने दिल्ली को साफ करने के लिए कुछ कदम उठाया है.
5. राजधानी में दो किस्म की राजनीति हो रही है.
6. हड़ताल की आड़ में BJP वालों ने कूड़ा फैलाया.
7. माहौल ऐसा बनाया गया है कि दिल्ली सरकार ने पैसा नहीं दिया.
8. दिल्ली सरकार का कोई बकाया नहीं है. सभी का भुगतान कर दिया गया है.
9. पिछले तीन साल में MCD को हमने डबल पैसा दिया है. वो पैसा कहां गया.
10. MCD में सैलरी घोटाला हुआ है.
11. MCD को भंग कर दोबारा चुनाव कराए जाने चाहिए.
12. मोदी सरकार दिल्ली में संकट पैदा करके राष्ट्रपति शासन लगाना चाहती है.
13. तीनों MCD में जो घोटाला हुआ है उसकी सीबीआई जांच होनी चाहिए.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement