केजरीवाल पर बरसे अन्ना, कहा- स्वार्थ पूरा करने के लिए की गई मारपीट

मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले में अन्ना हजारे केजरीवाल पर बरस पड़े हैं. अन्ना हजारे ने कहा कि यह मारपीट किसी स्वार्थ को पूरा करने के लिए की गई है. क्योंकि जनसेवा में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.

Advertisement
अन्ना हजारे अन्ना हजारे

केशवानंद धर दुबे / मोनिका गुप्ता / अंकित यादव

  • नई दिल्ली,
  • 25 फरवरी 2018,
  • अपडेटेड 5:19 PM IST

मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले में अन्ना हजारे केजरीवाल पर बरस पड़े. अन्ना हजारे ने कहा कि यह मारपीट किसी स्वार्थ को पूरा करने के लिए की गई है, क्योंकि जनसेवा में हिंसा का कोई स्थान नहीं है.

लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण

महाराष्ट्र सदन में ठहरे अन्ना हजारे ने मुख्य सचिव के साथ हुई मारपीट के मामले पर कहा कि यह घटना लोकतंत्र के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है. आंदोलन के समय केजरीवाल हमारे साथ ही थे और उस वक्त मैने अहिंसा का पाठ पढ़ाया था. लेकिन आज जनसेवा की बजाय यह हिंसा कर रहे हैं, जो देश के लिए दुर्भाग्यपूर्ण है.

Advertisement

भगवान से करूंगा 'आप' के लिए प्रार्थना

अन्ना हजारे ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी के लिए भगवान से प्रार्थना करेंगे कि ऐसा बर्ताव दोबारा कभी ना हो. उन्होंने आगे कहा कि ऐसी घटनाओं से देश का नुकसान होता है, जनप्रतिनिधि जनता के सेवक होते है. उन्हें मिलजुल कर काम करना चाहिए. लोकतंत्र में हिंसा की जगह नहीं होनी चाहिए.

ये है पूरा मामला

मुख्य सचिव अंशु प्रकाश ने आरोप लगाया है कि उन्हें देर रात मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर मीटिंग के लिए बुलाया गया था. इस दौरान आम आदमी पार्टी विधायकों ने सरकारी विज्ञापन रिलीज करने का दबाव बनाया और उनके साथ मारपीट की. इस घटना के बाद मुख्य सचिव ने मंगलवार को दिल्ली पुलिस में शिकायत दी, जिसके बाद ओखला विधायक अमानतुल्ला समेत अन्य विधायकों के खिलाफ केस दर्ज किया गया.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement