दिल्ली बीजेपी की तरफ से मुख्यमंत्री आवास पर रविवार को अनोखे ढंग से विरोध प्रदर्शन किया गया. दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण के मद्देनज़र और दिपावली के पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को पॉल्यूशन मास्क देने बीजेपी के कई नेता और पार्षद पहुंचे.
हालांकि इनके आने से पहले ही भारी पुलिस बल तैनात कर मुख्यमंत्री आवास जाने वाले दोनों रास्तों पर बैरिकेडिंग लगा दी गई थी. बीजेपी नेताओं की पुलिस से भी झड़प हुई.
दिल्ली बीजेपी उपाध्यक्ष जयप्रकाश ने कहा कि वह दिपावली के मौके पर मुख्यमंत्री को मिठाई और एयर पॉल्यूशन मास्क देना चाहते हैं ताकि सीएम दिल्ली में आसानी से घूम सकें और प्रदूषण से उनका नुकसान न हो. उन्होंने कहा कि दिल्ली में पराली जलाने से महज चार फीसदी प्रदूषण होता है बाकी 96 फीसदी प्रदूषण की जिम्मेदारी मुख्यमंत्री केजरीवाल को लेनी चाहिए. हालांकि बाद में सभी बीजेपी नेताओं को बेरंग लौटना पड़ा.
बता दें कि दिल्ली में अभी कंस्ट्रक्शन, उद्योगों और कूड़े जलाने पर रोक लगाई गई है. इसके अलावा और पाबंदियां जैसे ट्रक आने-जाने पर रोक और गाड़ियों के ऑड-इवन योजना पर विचार किया जा रहा है. विज्ञान और पर्यावरण (सीएसई) केंद्र से जुड़े वरिष्ठ रिसर्च एसोसिएट पोलाश मुखर्जी के मुताबिक पंजाब और हरियाणा में पराली जलाने से प्रदूषण में 28 से 30 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो रही है.
हालांकि दिल्ली में शनिवार रात हवा चलने की वजह से रविवार सुबह प्रदूषण के स्तर में कमी आई है. दिल्ली के कई इलाकों में प्रदूषण का स्तर खतरनाक से अब सामान्य हो चुका है.
अंकित यादव / वरुण शैलेश