दिल्ली में तीर्थ यात्रा योजना की लॉन्चिंग आज, जानें कैसे उठा सकेंगे फायदा

दिल्ली के 77 हजार वरिष्ठ लोगों को तीर्थाटन कराने की योजना है. इसके तहत 3 दिन और 2 रात की यात्रा कराई जाएगी.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI) अरविंद केजरीवाल (फोटो-PTI)

पंकज जैन

  • नई दिल्ली,
  • 05 दिसंबर 2018,
  • अपडेटेड 11:34 AM IST

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल तमाम मंत्रियों और विधायकों की मौजूदगी में बुधवार को दिल्ली के वरिष्ठ नागरिकों के लिए मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना लॉन्च करेंगे. दिल्ली सचिवालय में 12 बजे वेब पोर्टल की शुरुआत की जाएगी. इस योजना के तहत हर विधानसभा से हर साल1100 यात्रियों को अलग-अलग तीर्थों की यात्रा करवाई जाएगी. इसका पूरा खर्च दिल्ली सरकार उठाएगी. 

योजना के मुताबिक, आम आदमी पार्टी सरकार 77,000 वरिष्ठ नागरिकों को मुफ्त में तीर्थाटन कराने जा रही है. इसके तहत 3 दिन और 2 रात की यात्रा कराई जाएगी. सरकार ने मुख्यमंत्री तीर्थ यात्रा योजना की शुरुआत में दिल्ली से पांच रूट तय किए गए हैं-

Advertisement

1. मथुरा-वृंदावन

2. हरिद्वार-ऋषिकेश-नीलकंठ

3. पुष्कर-अजमेर

4. अमृतसर-बाघा-आनंदपुर साहिब

5. वैष्णो देवी-जम्मू

योजना का लाभ पाने के लिए 10 जरूरी बातें-

1.  दिल्ली का नागरिक होना चाहिए.

2.  आयु 60 साल से अधिक होनी चाहिए.

3.  योजना के लिए चयनित वरिष्ठ नागरिक अपने साथ 18 साल से अधिक उम्र का एक सहयोगी भी साथ ले जा सकेंगे जिसका पूरा खर्च सरकार उठाएगी.

4.  सरकारी अधिकारियों/कर्मचारियों को इस योजना का लाभ नहीं मिलेगा.

5.  इस योजना का लाभ उठाने वाले व्यक्ति को सेल्फ सर्टिफिकेशन से बताना होगा कि उसने सभी सही सूचनाएं दी हैं और उसने पहले इस योजना का लाभ नहीं उठाया है.

6.  तीर्थ यात्रा के चयनित व्यक्तियों का 1 लाख रुपये का बीमा होगा.

7.  एसी बसों से तीर्थ यात्रा करवाई जाएगी. खाने-नाश्ते की व्यवस्था भी सरकार की तरफ से की जाएगी. 

Advertisement

8.  सभी आवेदन पत्र ऑनलाइन भरे जाएंगे. आवेदन पत्र डिविजनल कमिश्नर ऑफिस, संबंधित विधायक के ऑफिस या तीर्थ यात्रा कमेटी के ऑफिस से भरे जाएंगे.

9.  लॉटरी ड्रॉ से लाभार्थियों का चयन किया जाएगा.

10. संबंधित विधायक सर्टिफाई करेंगे कि व्यक्ति दिल्ली का नागरिक है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement