दिल्ली: फिर से केजरीवाल की धरना पॉलिटिक्स, पूर्ण राज्य के लिए 1 मार्च से भूख हड़ताल

गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधते हुए कहा कि बीजेपी को पूर्ण राज्य से नहीं केजरीवाल से डर लग रहा है, बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल इतना काम कर रहे हैं, अगर दिल्ली पूर्ण राज्य बन गया तो केजरीवाल बहुत काम करेंगे.

Advertisement
अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव) अरविंद केजरीवाल (फोटो- इंडिया टुडे आर्काइव)

पंकज जैन / मणिदीप शर्मा

  • नई दिल्ली,
  • 23 फरवरी 2019,
  • अपडेटेड 5:38 PM IST

लोकसभा चुनाव से पहले आम आदमी पार्टी दिल्ली को पूर्ण राज्य के दर्जे की मांग को लेकर अड़ गई है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने पूर्ण राज्य की मांग को लेकर भूख हड़ताल करने का ऐलान किया है. केजरीवाल ने शनिवार को विधानसभा में कहा कि पूर्ण राज्य के लिए पूरी दिल्ली को आंदोलन करना चाहिए. पूर्ण राज्य की मांग को लेकर अरविंद केजरीवाल 1 मार्च से अनिश्चितकालीन भूख हड़ताल करेंगे.

Advertisement

दिल्ली विधानसभा में अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पूर्ण राज्य के लिए दिल्लीवालों को साथ लड़ना होगा. पूर्ण राज्य बनने पर दिल्ली को चमकाकर लंदन, सिंगापुर और पेरिस बना देंगे. मुख्यमंत्री ने कहा कि पूर्ण राज्य बना तो हर परिवार को 10 साल में एक पक्का घर देंगे. उन्होंने कहा कि पूर्ण राज्य के लिए 1 मार्च से दिल्ली में आंदोलन होगा और यह आंदोलन जब तक चलेगा तब तक पूर्ण राज्य का दर्जा न मिले.

गोपाल राय की मोदी सरकार को चुनौती

दिल्ली विधानसभा में बजट सत्र के दूसरे दिन पूर्ण राज्य के दर्जे को लेकर मंत्री गोपाल राय ने केंद्र सरकार से लेकर एलजी पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने सदन में दिल्ली को मिले अधूरे अधिकार का दर्द बयां करते हुए कहा कि पूर्ण राज्य न होना चुनी हुई सरकार के लिए ब्रेकर जैसा है.

Advertisement

मंत्री गोपाल राय ने सदन में कहा कि देश में 29 राज्य हैं. हरियाणा, यूपी, महाराष्ट्र को पूर्ण राज्य बनाया गया. मणिपुर-गोवा जैसे छोटे राज्यों को भी पूर्ण राज्य का दर्जा दिया गया लेकिन दिल्ली को नहीं. अगर आज दिल्ली पूर्ण राज्य होता तो काम की रफ्तार 10 गुना ज्यादा होती, पूर्ण राज्य दर्जा न होने से काम की रफ्तार कम है.

गोपाल राय ने बताया कि दिल्ली की सत्ता का अनुभव रखने वाले बीजेपी नेता मदनलाल खुराना, लालकृष्ण आडवाणी ने खुद पूर्ण राज्य की मांग को रखा था. जब संविधान बन रहा था उसके मुकाबले आज दिल्ली की जनंसख्या बहुत बढ़ गई है. उस समय बाबा साहब राजेन्द्र प्रसाद को नहीं पता था कि दिल्ली में बाबरपुर, बुराड़ी, किराड़ी भी बनेंगे. दिल्ली का इतना विस्तार होगा ये उन्हें नही पता था.

गोपाल राय ने बीजेपी पर निशाना साधाते हुए कहा कि बीजेपी को पूर्ण राज्य से नहीं केजरीवाल से डर लग रहा है, बीजेपी को लगता है कि केजरीवाल इतना काम कर रहे हैं, अगर दिल्ली पूर्ण राज्य बन गया तो केजरीवाल बहुत काम करेंगे. इसके अलावा कांग्रेस पर हमला करते हुए राय ने कहा कि पूर्ण राज्य बनने से दिल्ली के विकास का रास्ता खुलेगा.

गोपाल राय ने एलजी को चुनौती देते हुए कहा कि जहां राष्ट्रपति भवन है, राजदूत एरिया है, केंद्र सरकार के दफ्तर हैं. वहां पर सारा नियंत्रण केंद्र सरकार रखे.  एनडीएमसी क्षेत्र को केंद्र अपने एलजी के पास रखे और बाकी दिल्ली को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को दे दें. फिर देखते हैं, कौन ज्यादा काम करेगा.

Advertisement

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट से दिल्ली सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारों को लेकर आए फैसले के बाद आम आदमी पार्टी ने पूर्ण राज्य के मुद्दे को जोर-शोर से जनता के बीच उठाने का ऐलान किया है. आम आदमी पार्टी पूर्ण राज्य के मुद्दे पर लोकसभा चुनाव से पहले जन-आंदोलन की तैयारी भी कर रही है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement